ऐशबाग़ उद्योग व्यापार मण्डल कोयला मंडी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

ऐश बाग़ उद्योग व्यापार मंण्डल कोयला मंडी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में झंडारोहण कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। बाबूलाल चौराहे पर हुए कार्यक्रम मे सभी क्षेत्रवासियों ने जोश आवर उल्लास के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । स्थानीय निवासी एवं व्यापार मंडल के नेता हरि ओम जैस्वाल ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले तीस वर्षों से हमलोग मानते आ रहे है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्य मंत्री श्री दिनेश शर्मा जी ,जो कि स्थानीय निवासी हैं, पिछले कई वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन करवाते आ रहे हैं। सभी व्यापारी भाइयों में बेहत उत्साह और गर्व का भाव है कि माननीय शर्मा जी इस बार भी हमारे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि है।करीब नौ बजे तेज बून्दा- बंदी के बीच कार्यक्रम की शुरुआत झंडारोहण और राष्ट्र गान के साथ हुई। माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की देश की एकता और अखंडता की दृष्टि से यह स्वतंत्रता दिवस बेहद महत्वपूर्ण है
इस वर्ष हमारी सरकार ने एक ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय लेते हुए भारत के आधुनिक इतिहास की सबसे गंभीर समस्याओं को हल करने का सफल प्रयास किया है। मोदी सरकार के नेतृत्व में धारा 370 और ट्रिपल तलाक़ के मामलों पर संसद में कानून बनाकर एक ओर जहां हमने अखंड राष्ट्र के सपने को साकार करने की दिशा में एक कदम बढ़ा दिया है वहीं तीन तलाक़ के मुद्दे पर कानून बनाकर हमारी मुस्लिम समुदाय की बहनो को एक सामाजिक और धार्मिक कुरीति से बचने के अपने वादे को पूरा किया है।इस मौके पर माननीय राज्यमंत्री मुन्नासिंह धानुक ने भी सभा को संबोधित किया। माननीय राज्यमंत्री इस मौके पर देश के लिए कुर्बानी देने वाले असंख्य वीरों को याद करते हुए क्षेत्रवासियों और देश वासियों के आव्हान किया कि देश की एकता और अखंडता को बनाये रखने के लिए
सभी लोग मिलजुलकर राष्ट्र को विकास के पथ पर आगे ले जाने में अपना प्रयास जारी रखें। मोदी सरकार ने अपने एतिहासिक निर्णय से बाबा साहेब अंबेडकर, सरदार वल्लभ भाई पटेल और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपन साकार हुए हैं। इस मौके पर व्यापार मंडल के संस्थापक राम चन्द्र गुप्ता,संरक्षक आनंद किरण अवस्थी, अध्यक्ष हरि ओम जैसवाल, उपाध्यक्ष जावेद भाई, संगठन मंत्री अरविन्द रस्तोगी,महामन्त्री संजय श्रीवास्तव, मंत्री दीपू साहू, कोषाध्यक्ष सूर्य कुमार साहू, गणेश वर्मा,मनोज सैनी,अलकनंदा रस्तोगी,कवि महेश पाण्डेय महेश,पार्षद शाजिया रफ़ीक़, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा,रजनीश गुप्ता आदिल अहमद,सुधीर मिश्रा, कुमुदनी श्रीवास्तव सहित व्यापार मंडल के सम्मानित सदस्य और क्षेत्र वासी उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *