सिर्फ 5 साल की उम्र में दिया बच्चे को जन्म बनाया रिकॉर्ड में…

पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों तरह के रहस्य छिपे हुए है. इन्हीं के साथ पूरी दुनिया में ऐसे रिकॉर्ड भी हैं

जिनके बारे में जानकर हर कोई हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक रिकॉर्ड है लीना मेडिना (Lina Medina) के नाम जिन्होंने पांच साल की उम्र में बच्चे को जन्म दिया था

. ये बात सुनकर आपको भले ही यकीन ना हो लेकिन बात बिल्कुल सच है कि लीना मेडिना ने सिर्फ पांच साल की उम्र में अपने पहले बच्चे को जन्म (Birth to a child) दिया था

. बता दें कि लीना मेडिना जब पांच साल 7 महीने और 17 दिन की थीं तब उन्होंने अपने बेटे को जन्म दिया था.

दक्षिण अमेरिकी देश पेरू की रहने वालीं लीना मेडिना के नाम ये रिकॉर्ड आज भी दर्ज है.

लीना मेडिना (Lina Medina) का जन्म पेरू के तिक्रापो में 27 सितम्बर 1933 को हुआ था.

जब वह पांच साल की हुईं तो उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया. ये सब देख पूरी दुनिया हैरान रह गई

कि आखिर कोई पांच साल की बच्ची किसी बच्चे को कैसे जन्म दे सकती है. बताया जाता है कि लीना जब पांच साल की थी

तो उनका पेट अचानक से बड़ा होने लगा. पहले तो घरवालों को लगा कि यह कोई ट्यूमर या समान्य बिमारी होगी. इसी के चलते परिवार के सदस्य लीना को डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे.

जांच के दौरान डॉक्टर (Doctor) ने पाया कि लीना मेडिना प्रेग्नेंट हैं और बच्चे को जन्म देने वाली हैं.

इस जांच के बाद डॉक्टर भी हैरान हो गए. जिसके बाद डॉक्टरों की टीम ने लीना को अस्पताल में अपनी निगरानी में रख लिया.

उसके बाद लीना मेडिना ने 14 मई, 1939 को एक बेटे को जन्म दिया. जिसके लिए डॉक्टर्स को लीना का ऑपरेशन करना पड़ा. रिपोर्ट कहते हैं

कि लीना ने जिस बच्चे को जन्म दिया था दोनों बाद में स्वस्थ थे. इत्तेफाकन जिस दिन लीना मेडिना ने बच्चे को जन्म दिया था.

उस दिन देश में मदर्स डे मनाया जाता था. लेकिन इस सवाल का जवाब आज तक नहीं मिल पाया कि लीना इतनी कम उम्र मां कैसे बन गईं.

मेडिकल साइंस की रिसर्च के पास सवाल का जवाब आज तक नहीं मिला. वहीं, लीना का वह बच्चा 40 साल तक जीवित रहा

. बेटे को जन्म देने वाली लीना ने साल 1972 में शादी कर ली थी. उसके बाद उन्होंने नर्स की नौकरी में अपना समय बिताया.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *