सांसद, विधायक व डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया पोषण माह का शुभारम्भ



बहराइच 07 सितम्बर। मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भु कुमार व मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने कलेक्ट्रट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दीप प्रज्ज्वलित कर राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारम्भ किया। इसके पश्चात मुख्य अतिथि ने विधायक पयागपुर व मौजूद अधिकारियों के साथ सब्ज़ियों से उकेरी गई रंगोली, पोषण प्लस सेल्फी प्वाईन्ट तथा हरी सब्ज़ियों से तैयार किये गये व्यंजनों के स्टाल का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की।


इस अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते मुख्य अतिथि सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गोंड, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आकांक्षात्मक जनपद बहराइच में कुपोषण बड़ी समस्या है। जिसे बाल विकास, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, पंचायती राज, खाद्य एवं आपूर्ति, शिक्षा, उद्यान एवं कृषि विभाग के समन्वित प्रयास से 0-5 वर्ष के बच्चों, किशोरी बालिकाओं एवं गर्भवती महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार लाकर दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। वक्ताओं ने कहा कि देश के मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ देश व प्रदेश से कुपोषण को समाप्त करने के लिए दृढ संकल्पित हैं।
सभी वक्ताओं ने कहा कि कुपोषण की समस्या के निदान के लिए जनसहभागिता अत्यन्त आवश्यक है। राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन के पीछे सरकार की यही मंशा है कि जनपदवासियों से अपील की जाय कि वे अपने 05 वर्ष की आयु तक के बच्चों को ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण दिवस में ले जाकर लम्बाई माप, टीकाकरण, स्वास्थ्य जॉच अवश्य करायें, जिससे की उनमें कुपोषण (सैम/मैम) की पहचान हो सके। लोगों को इस बता के लिए भी जागरूक किया जाय कि किशोरी बालिकाओं व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जॉच व टीकारण करायें, बच्चों को स्तनपान के साथ ही पर्याप्त ऊपरी आहार भी अवश्य दें। वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि ऑगनबाड़ी केन्द्र/प्रा.वि. के साथ ही ग्राम समाज की खाली भूमि व अपने घर के आस पास पोषण वाटिका/किचन गार्डेन विकसित किया जाय। जिससे पर्यावरण की स्वच्छता के साथ-साथ पोषणयुक्त ताज़ी एवं हरी सब्ज़ी इत्यादि ऑगन में ही मिल जाय। कार्यक्रम के दौरान सांसद, विधायक, जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी को भी पौध भेंट किया गया।
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला कार्यक्र अधिकारी जी.डी. यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *