श्रीनिवासन का बड़ा बयान- रैना पर अधिकार नहीं, वापसी पर फैसला धोनी करेंगे

नई दिल्ली. चेन्नई सुपरकिंग्स के मालिक एन श्रीनिवासन (N Srinivasan) ने एक बार फिर सुरेश रैना (Suresh Raina) पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सुरेश रैना उनके बेटे की तरह जरूर हैं लेकिन उनपर मेरा कोई अधिकार नहीं है. साथ ही श्रीनिवासन ने बुधवार को कहा कि रैना की वापसी पर फैसला महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाला टीम मैनेजमेंट करेगा. पिछले हफ्ते रैना कोविड-19 के 13 मामले सामने आने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के दुबई में शिविर से लौट आये थे, जिसमें राष्ट्रीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर भी शामिल थे. उनके ‘बायो बबल’ के कथित उल्लंघन के संबंध में कुछ विवाद था लेकिन इस खिलाड़ी ने इससे साफ इनकार कर दिया है.

रैना की वापसी मेरे हाथ से बाहर-श्रीनिवासन
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष शुरू में रैना (Suresh Raina)  के जाने से नाराज थे लेकिन बाद में वह थोड़े नरम हो गये. इस खिलाड़ी ने भी लगता है कि श्रीनिवासन से बात की है और उन्हें पितातुल्य बताते हुए संकेत दिया कि वह शायद शिविर में वापस लौट सकते हैं. श्रीनिवासन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘मैं रैना को बेटे की तरह ही समझता हूं. आईपीएल में टीम की सफलता का कारण यह है कि फ्रेंचाइजी ने कभी भी क्रिकेट मामलों में अपनी नाक नहीं घुसाई है. इंडिया सीमेंट्स 60 के दशक से क्रिकेट चला रहा है. मैं हमेशा ऐसा ही रहूंगा.’

श्रीनिसान से जब रैना (Suresh Raina)  की वापसी और आईपीएल में खेलने की उम्मीद पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘देखिये, कृपया समझिये, कि वह मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है (कि रैना वापस लौटता है या नहीं). ‘ उन्होंने कहा, ‘हम टीम के मालिक हैं, हम फ्रेंचाइजी के मालिक हैं लेकिन हम खिलाड़ियों के मालिक नहीं हैं. टीम हमारी है लेकिन खिलाड़ी नहीं. मैं खिलाड़ियों का मालिक नहीं हूं. ‘
रैना ने कहा- वो आईपीएल में वापसी कर सकते हैं

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *