25 रुपये कीमत वाला पेट्रोल दिल्ली में क्यों बिक रहा है 80.43 रुपये में जानें इसका गणित

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल (Petrol) का भाव पिछले एक महीने से 80.43 रुपए प्रति लीटर है. आपको जानकर शायद आश्चर्य होगा कि पेट्रोल की बेस प्राइस 25 रुपए प्रति लीटर से भी कम है. कोरोनो वायरस (Coronavirus) के चलते डीजल के भाव (Diesel price today) में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी आई और पिछले हफ्ते तक दिल्ली में इसका भाव पेट्रोल के भाव (Petrol Price Today) से भी ज्यादा हो गया था.

नई दिल्ली: ये बात तो हम सभी जानते हैं कि पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) की असल कीमत इतनी ज्यादा नहीं होती जितने में हम खरीद रहे हैं. हम ये भी जानते हैं कि केंद्र और राज्य सरकार अपने हिसाब से पेट्रोल और डीजल में टैक्स लगाते हैं. ऐसे में ये सवाल वाजिब है कि अगर दिल्ली सरकार को एक लीटर पेट्रोल 25 रुपये में मिलता है तो आपको ये 80.43 रुपये में क्यों पड़ता है? आइए आज हम आपको बताते हैं इसकी असली वजह…

क्या है आखिर पेट्रोल और डीजल की असल कीमत?
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में पेट्रोल (Petrol) का भाव पिछले एक महीने से 80.43 रुपए प्रति लीटर है. आपको जानकर शायद आश्चर्य होगा कि पेट्रोल की बेस प्राइस 25 रुपए प्रति लीटर से भी कम है. कोरोनो वायरस (Coronavirus) के चलते डीजल के भाव (Diesel price today) में पिछले कई दिनों से लगातार तेजी आई और दिल्ली में इसका भाव पेट्रोल के भाव (Petrol Price Today) से भी ज्यादा हो गया, लेकिन अब दिल्ली सरकार ने वैट (VAT) कम कर दिए हैं तो डीजल की कीमत बीते शुक्रवार को यहां 81.94 रुपए से घटकर अब 73.56 रुपए प्रति लीटर पर आ गए हैं. बता दें डीजल का बेस प्राइस 28.02 रुपए प्रति लीटर है.    ये है कैलकुलेशन 
दरअसल, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इनके बेस प्राइस (Base Price), मालभाड़ा और डीलर कमीशन (Dealer Commission) तीनों को जोड़ने के बाद जितनी राशि होती है, उससे भी ज्यादा इन पर टैक्स लगता है, जिसकी वजह से महंगे भाव पर बिक रहे हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट पर 1 अगस्त को अपडेट किए गए पेट्रोल के बिल्डअप प्राइस के अनुसार, पेट्रोल का बेस प्राइस 24.85 रुपये प्रति लीटर है जिस पर 36 पैसे प्रति लीटर की दर से भाड़ा चुकाने के बाद 25.21 रुपये प्रति लीटर में यह पेट्रोल पंप डीलर को उपलब्ध होता है. हमारे सहयोगी  के मुताबिक इस पर एक्साइज ड्यूटी 32.98 रुपये लीटर, डीलर का औसत कमीशन 3.68 रुपये लीटर और मूल्य वर्धित कर (VAT) 18.56 रुपये लीटर लगने के बाद दिल्ली में पेट्रोल का बिक्री मूल्य 80.43 रुपये लीटर हो जाता है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *