मामलें पर गत शुक्रवार को लिखी खबर नीचे –
https://soochanasansar.in/wp-admin/post.php?post=15984&action=edit
@आशीष सागर दीक्षित।
- बीते गुरुवार सुबह 4 बजे से लापता है बाँदा का युवा कारोबारी विनय श्रीवास्तव, जीन्स गैलरी व सेंटमेरी मे प्राइवेट बसों के संचालन कर्ता।
बाँदा। शहर बाँदा के आवास-विकास मुहल्ला निवासी विनय श्रीवास्तव बीते दो दिन से लापता है। विनय शहर बाँदा मे लक्ष्मी व्यापारिक केंद्र के अंदर जीन्स गैलरी की दुकान करते थे। वहीं वे शहर के नामी सेंटमेरी सीनियर हाई-सेकंडेरी स्कूल मे आउटसोर्सिंग से निजी बसों को चलवाते थे। बीते गुरुवार सुबह 4 बजे अपने घर से स्कूटी लेकर निकले विनय का वाहन केन नदी पुल पर खड़ा मिला। गौरतलब है कि तभी से वह घर नही लौटे है। उधर अवसादग्रस्त पत्नी नूपुर श्रीवास्तव ने बतलाया कि विनय को सेंटमेरी स्कूल के फादर व प्रधानाचार्य डेविड मानसिक प्रताड़ित किये थे। उन्होंने बयान मे कहा कि विनय से फादर डेविड बसों की रायल्टी मे हिस्सेदारी व कमीशन और एडवांस पेमेंट का लगातार दबाव बना रहे थे। जबकि एग्रीमेंट की शर्तों को पूरा करते विनय की आर्थिक स्थिति सही नही है। पत्नी नूपुर को लगता है कि बाढ़ से प्रभावित केन नदी मे विनय ने छलांग लगाई है। उधर नगर कोतवाली मे गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी है। बावजूद इसके विनय के अब तक घर न लौटने से परिजनों मे आक्रोश व असंतोष है।
फादर डेविड पर कार्यवाही की मांग-
सोशल मीडिया मे शहर के आम नागरिकों व युवाओं ने प्रथम दृष्ट्या पत्नी के आरोप मुताबिक सेंटमेरी के फादर पर भी प्राथमिकी रिपोर्ट लिखने की मांग उठाई है। क्योंकि यह मामला लेनदेन के झमेले से आत्महत्या या हत्या या लापता मोड़ तक जा रहा है। अलबत्ता प्रशासन को निजी ईसाई स्कूल के प्रधानाचार्य पर कार्यवाही या पूछताछ करनी चाहिए। ताकि कहानी का पटाक्षेप हो सके।
वहीं स्थानीय पुलिस टीम विनय की खोजनबीन मे गोताखोर व सर्च ऑपरेशन चला रही है। इस बारे मे सीओ सिटी राजीव प्रताप सिंह ने मीडिया को बताया कि गुमसुदगी की एफआईआर लिखी गई है। घटनाक्रम अनुसार क्राइम ब्रांच के साथ केन नदी मे भी सर्चिंग टीम व गोताखोरों से मदद ली जा रही है। जल्द ही इसका अनावरण किया जाएगा।