द प्रेस ट्रस्ट आफ बुंदेलखंड (पीटीबी) की औपचारिक बैठक रुद्राक्ष कार्यालय मे… | Soochana Sansar

द प्रेस ट्रस्ट आफ बुंदेलखंड (पीटीबी) की औपचारिक बैठक रुद्राक्ष कार्यालय मे…

सूचना संसार डेस्क।

  • आगामी दिनों मे मुख्य कार्यकारणी / ज़िला कार्यकारणी के मतदान कराने हेतु यह औपचारिक बैठक थी।
  • अंगले 19 अक्टूबर 2025 को रुद्राक्ष कार्यालय मे सभी कलमकारों व पत्रकारों और फ्रीलांस लेखन से जुड़े साथियों की बैठक होनी है।
  • अंगली 19 अक्टूबर की बैठक मे दीपावली मिलन एवं प्रथम निर्वाचन प्रक्रिया को गतिमान करने के साथ प्रत्याशी चयन व नामांकन कार्यक्रम की रूपरेखा तय की जाएगी।

बांदा। आज शनिवार को द प्रेस ट्रस्ट आफ बुंदेलखंड (पीटीबी) की पहली बैठक आहूत की गई। यह बैठक शहर के अशोक लाट तिराहे स्थित रुद्राक्ष समूह कार्यालय मे सम्पन्न की गई। द प्रेस ट्रस्ट आफ बुंदेलखंड (पीटीबी) की इस बैठक का औपचारिक आयोजन दैनिक अवधनामा समाचार पत्र के जिला संवाददाता एवं राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार राजेश पांडेय की सहमति से आयोजित हुआ। वहीं बैठक मे राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार इकबाल खान, राज्य मान्यता प्राप्त पत्रकार शिवाकान्त अवस्थी, शिवम सिंह, कुलदीप त्रिपाठी भी मौजूद थे। बैठक मे युवा कर्मठ पत्रकार दीपक पांडेय ने आगामी निर्वाचन के मद्देनजर अपनी प्रस्तावना रखते हुए कहा कि जब अधिवक्ता,डाक्टर, प्राइवेट स्कूल संचालक और न्यायिक कर्मचारी से लेकर पंचायतीराज महकमें तक की एकजुटता है तो हम मतभेद के बावजूद एक क्यों नही हो सकतें है। वहीं बैठक मे मौजूद पत्रकार इमरान व विष्णु ने भी सारगर्भित बात रखतें हुए निर्वाचन तिथि के पहले 19 अक्टूबर को एक विस्तृत बैठक संगठन से जुड़ रहे व जुड़ने वाले पत्रकार साथियों के साथ रखने का विचार रखा। पत्रकार साथी इकबाल खान व राजेश पांडेय और शिवम सिंह ने इसका समर्थन किया।

दीपावली के अवसर पर दो दिन पूर्व इस बैठक से आगामी निर्वाचन की दिशा और दशा तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि पीटीबी को नई उड़ान देने हेतु विभिन्न विचारों और मीडिया संस्थानों के भाइयों का एक फोरम व मंच पर स्वागत है। हम मुख्य कार्यकारणी व बाँदा ज़िला कार्यकारणी के बाद अन्य जिलों का चुनाव मुख्य कार्यकारणी के नेतृत्व मे करेंगे। साथ ही स्थानीय संयोजक की इसमें महती भूमिका होगी। बैठक मे उपस्थित युवा पत्रकार आशीष सागर दीक्षित ने कहा कि मुख्य कार्यकारणी मे आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली ईमानदार व चर्चित महिला कलमकारों को भी जगह मिलनी चाहिए। उन्होंने पीटीबी की गवर्निंग बाडी (मुख्य कार्यकरणी) के अस्तित्व मे आने के बाद ज़िला कार्यकारणी के साथ समन्वय बनाकर भविष्य की रणनीति व संगठन की आंतरिक योजना व कार्यक्रम को ज़मीन उतारने की बात रखी। इस मौके पर पत्रकार राजेश पांडेय ने युवा पत्रकारों को वार्षिक आयोजन से जोड़ने के अतिरिक्त खबर लिखने के कौशल व नए तकनीकी आयामों के बारे मे भी जानकारी देने का प्रस्ताव रखा। उन्होंने कहा कि पीटीबी की मासिक दो बैठक पंद्रह दिन के अंतराल मे आयोजित होगी। यह क्रम मुख्य कार्यकारणी / ज़िला स्तर टीम के लिए अपरिहार्य होगा। ताकि बुंदेलखंड व आसपास के पत्रकारों के सुखदुःख, उनकी व्यक्तिगत जीवन की समस्याओं और उनके उत्पीड़न के साथ उनकी सामाजिक सुरक्षा पर भी चर्चा और मंथन हो सके। इसका सभी साथियों ने अनुमोदन किया। गौरतलब है कि द प्रेस ट्रस्ट आफ बुंदेलखंड (पीटीबी) के पंजीकरण वर्ष 2018 के बाद यह प्रथम खुला चुनाव है। इससे पूर्व मुख्य कार्यकारणी हर 3 वर्ष मे अपडेट होती रही है। पीटीबी की मुख्य कार्यकारी समिति/ कार्यकारणी / ज़िला स्तर की टीम मे क्रमशः अध्यक्ष, उपाध्यक्ष (वरिष्ठ), उपाध्यक्ष (कनिष्ठ), प्रबंधक, सचिव, कोषाध्यक्ष (लेखाकार), कार्यकारणी सदस्य (8) का लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव जल्द ही होना है। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया मे उपस्थित पत्रकारों से ही प्रत्याशी चयन होगा।

एक दिन नामांकन वापसी को मिलेगा। निर्विरोध की स्थिति मे आम सहमति आवश्यक होगी। वहीं चुनाव पर्यवेक्षक चुनाव नही लड़ेंगे और न ही न्यास मंडल चुनाव लड़ेगा लेकिन वह मतदान प्रक्रिया मे अवश्य प्रतिभाग करेंगे। निर्वाचन अधिकारी कोई प्रशासनिक अधिकारी या वरिष्ठ पत्रकार होगा। या दोनों ही हो सकतें है। मतदान की गिनती प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट के सामने होगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे। मतदान परिणाम के बाद सबकी सहमति से प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम व शपथ ग्रहण दिवस आयोजित होगा। इसके बाद अन्य ज़िलों की मतदान प्रक्रिया क्रमशः सुविधानुसार चलती रहेगी। आगामी कुछ माह मे प्रथम वार्षिक अधिवेशन अथवा मीडिया कॉन्क्लेव आयोजित किया जाएगा। जिसमें सारी प्लानिंग सबकी सहमति से होगी। पत्रकारों की सुरक्षा व एकजुटता को प्रतिबद्धता के साथ यह बैठक आज संपन्न हुई है। आगामी सभी आयोजन व मतदान से जुड़ी अपडेट द पीटीबी ऑफिशियल ग्रुप व अन्य प्लेटफार्म पर साझा की जाएगी।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *