@आशीष सागर दीक्षित,बाँदा।
- थाना कोतवाली नगर क्षेत्र मे नाबालिग से दुष्कर्म की घटना कारित करने वाले अज्ञात अभियुक्तों की पहचान कर सूचना के कुछ ही घण्टे के भीतर घटना का सफल अनावरण करते हुए थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दोनों अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार । मुठभेड़ मे दोनों अभियुक्तों के पैर में लगी गोली।
- अभियुक्तों द्वारा कोचिंग पढ़कर ऑटो से घर जा रही नाबालिग लड़की से ऑटो को सूनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म की घटना को दिया गया था अंजाम।
- लगातार दुष्कर्म की वारदात पर सख़्ती बरत रहें है एसपी पलाश बंसल व पुलिस टीम यह काबिले-तारीफ है।
बाँदा। शहर व आसपास दुष्कर्म की लगातार घट रही वारदातों के पर बाँदा के पुलिस अधीक्षक एलर्ट मोड पर है। बाँदा मे दुराचार के अभियुक्तों की फिलहाल खैर नही है। ताजा घटनाक्रम शहर कोतवाली से जुड़ा है। बाँदा पुलिस मीडिया सेल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल के कुशल निर्देशन में जनपद मे अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राजीव प्रताप सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 3 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली नगर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नाबालिग से दुष्कर्म के 02 अभियुक्तों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया गया ।
गौरतलब हो कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अन्तर्गत एक गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने दिनांक 2 अगस्त 2025 की देर रात्रि को थाना कोतवाली नगर पर सूचना दी कि उनकी 15 वर्षीय पुत्री दोपहर में कोचिंग पढ़ने गई थी शाम को कोचिंग से घर सीएनजी ऑटो में लौट रही थी । छात्रा के घर लौटते समय ऑटो चालक तथा उसमें बैठे एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वे भी उसी तरफ जा रहे हैं । दोनों अभियुक्त ऑटो को सूनसान स्थान पर ले जाकर नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल द्वारा अपर एसपी श्री शिवराज सिंह के नेतृत्व मे अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी हेतु कई टीमों का गठन किया गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों के घटना माध्यम से होने से गिरफ्तारी तक आवागमन रास्तों के सीसीटीवी फुटेज देखे गए। वहीं सर्विलांस की मदद ली गई , उनके रिक्शा का वेरिफिकेशन हुआ। साथ ही ड्राइव व मिनिट टू मिनिट ट्रैकिंग से रुट, व सीएनजी ऑटो की पहचान कर घटना का सफल अनावरण करते हुए चालक व अन्य आरोपी अभियुक्त साथी की पुलिस को पक्की जानकारी हुई है। इस जानकारी पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तों को 3 अगस्त की सुबह करिया नाला के पास से गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया तो अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करना शुरू कर दिया गया । गिरफ्तारी टीम मुताबिक पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी कार्यवाही मे दोनों अभियुक्तों के पैर मे गोली लगी है । दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है । घायल अभियुक्तों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर है । अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस तथा घटना में प्रयुक्त सीएनजी ऑटो बरामद हुआ है । प्रकरण मे अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
मुल्जिमों से बरामदगी-
▪️02 अवैध तमंचा
▪️02 जिन्दा कारतूस
▪️03 खोखा कारतूस
▪️घटना में प्रयुक्त ऑटो
दोनों गिरफ्तार अभियुक्त-
- कल्लू उर्फ मनोज यादव पुत्र भवानीदीन निवासी मवई थाना कोतवाली नगर जनपद बांदा ।
- अनिल वर्मा पुत्र जयकरन निवासी थाना बबेरु जनपद बांदा ।
नगर कोतवाली मे पंजीकृत अभियोग-
मु.अ.सं. 653/25 धारा 70(2) बीएनएस व धारा 5G/6 पॉक्सो एक्ट मे अभियोग लिखा गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर मय टीम व प्रभारी एसओजी श्री आनन्द कुमार व श्री कृष्णदेव त्रिपाठी मय टीम ने दोनों दुष्कर्म के अभियुक्तों को करिया नाला के पास पुलिस मुताबिक मुठभेड़ मे गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त कल्लू उर्फ मनोज यादव का आपराधिक इतिहास-
- मु.अ.सं.39/25 धारा 3/25आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा ।
- मु.अ.सं.653/25 धारा 70(2) बीएनएस व धारा 5G/6 पॉक्सो एक्ट ।