
@आशीष सागर दीक्षित,बाँदा।
‘आगामी 9 मई शुक्रवार को शाम 6 बजे से रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज सभागार मे बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के सौजन्य से एक दिवसीय अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।’
बाँदा। बुंदेलखंड के बाँदा मे आगामी 9 मई को ‘महाराणा प्रताप जी की जयंती’ अवसर पर बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन द्वारा अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस कवि सम्मेलन का शीर्षक ‘स्वाभिमान’ रखा गया है। आज शहर के होटल सारंग मे प्रेसवार्ता करते हुए बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन के संस्थापक एवं बाँदा के जसपुरा क्षेत्र के अमारा गांव निवासी युवा प्रवीण सिंह ने मीडिया को बताया कि इस कवि सम्मेलन मे वीर-रस से ओतप्रोत कविता पाठ करने देश के कुछ बड़े नामवर साहित्य चेहरे बाँदा बामदेव की नगरी आ रहे है। उन्होंने कहा कि आगामी 9 मई को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की जयंती है।

इस उपलक्ष्य मे बुंदेलखंड यूथ फाउंडेशन बाँदा की धरती से स्वाभिमान जगाकर देशभर के युवाओं और आम नागरिकों को सकारात्मक संदेश देना चाहती है। बकौल प्रवीण सिंह उन्होंने अपना परिचय देते हुए समाज हित मे स्वयं द्वारा किये जा रहे कार्यक्रम / अभियान की चर्चा करते हुए बुंदेलखंड संदर्भ मे विकास, रोजगार, साहित्य और युवाओं की चेतना को एकाकार फ्रेमवर्क मे रखने का अपना मंतव्य स्पष्ट किया। मीडिया ने जब उनसे इस कार्यक्रम की मंशा पूछी तो उन्होंने देश के स्वाभिमान एवं हालिया घटनाक्रम से जोड़कर रखा।

सूचना संसार के संवाददाता ने प्रवीण सिंह से पहलगाम के बर्बर आतंकी हमले बनाम 6-7 मई की रात्रि भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान के पंजाब प्रांत मे एयर स्ट्राइक / हवाई हमले पर हाजिरजवाबी ली। उन्होंने कहा कि आज जो सबूत मांग रहे थे उन्हें उत्तर मिल गया है। प्रवीण सिंह ने संवाददाता के द्वारा लोक गायिका (विपक्षी खेमे से सरकार पर प्रश्न दागने वाली सोशल मीडिया इन्फ्लूएसर) नेहा सिंह राठौर पर प्रश्न किया तो वे बोले कि आज तो वे भी सेना और सरकार के पक्ष पर सोशल मीडिया मे पोस्ट की है। वहीं विपक्षी मीडिया भी मसलन अजीत अंजुम, अभिसार शर्मा, रवीश कुमार आदि सेना के पराक्रम पर दिल खोल दिये है। उन्होंने कार्यक्रम के बावत बताया कि इसमे कुछ बड़े चेहरे उपस्थित रहेंगे।
बाँदा आएंगे यह कवि-

शुक्रवार को मेडिकल कालेज सभागार मे वीर रस की गायिका मेरठ (मूल निवासी बुंदेलखंड) की अनामिका जैन अंबर, पद्मश्री डाक्टर सुरेंद्र दुबे, रायपुर छत्तीसगढ़, योगेंद्र शर्मा, भीलवाड़ा राजस्थान,प्रवीण शुक्ला, हापुड़, श्रीमती कविता तिवारी, लखनऊ, पंकज पंडित, ललितपुर, मंजूषा पंवार, फरीदाबाद आ रहे है। वहीं आयोजन के मुख्य अतिथि जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, राज्य मंत्री रामकेष निषाद,पूर्व सांसद हमीरपुर-महोबा पुष्पेंद्र सिंह चन्देल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी,शिक्षक एमएलसी बाबूलाल तिवारी आदि विशिष्ट अतिथि रहेंगे।
आज प्रेसवार्ता मे मुख्यतः बीजेपी नेता दिलीप गुप्ता, अमित सेठ भोलू,श्याम जी निगम आदि मौजूद रहे।