अगर ढूंढ रहे हैं रोमांटिक पार्टनर तो करें ये काम... | Soochana Sansar

अगर ढूंढ रहे हैं रोमांटिक पार्टनर तो करें ये काम…

ज्यादातर लोग बुद्धिमान पार्टनर तलाशने के साथ-साथ रोमांटिक पार्टनर भी ढूंढते हैं. लेकिन जरूरी नहीं कि उन्हें उनके मनमुताबिक पार्टनर मिल जाए. यदि कोई व्यक्ति ज्यादा बुद्धिमान तथा होशियार है, तो यह उसकी एक खूबी हो सकती है, लेकिन हो सकता है यदि बुद्धिमानी उसके लिए परेशानी का सबब बन सकती है.

बुद्धिमानी की वजह से हो सकता है उसे रोमांटिक साथी तलाशने में दिक्कतों का सामना करना पड़े. हो सकता है इसके लिए उसे काफी पापड़ बेलने पड़ें. एक शोध में इस बात का दावा किया गया है कि बुद्धिमान लोगों को रोमांटिक पार्टनर ढूंढने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

यूनिर्विसटी ऑफ वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की रिसर्च टीम ने 383 युवाओं पर कई विशेषताओं के बारे में एक सर्वेक्षण किया. इस सर्वेक्षण में उनसे अपने साथी की गुणों के बारे में पूछा गया. उनसे पूछा गया कि वह अपने साथी में किस तरह के गुण देखना चाहते हैं. सर्वे में चार अहम गुण शामिल थे. जिनमें बुद्धिमत्ता, चिंता ना करना, दयालुता तथा शारीरिक आकर्षण को शामिल किया गया था.

ब्रिटिश जर्नल ऑफ सायकोलॉजी में यह शोध प्रकाशित किया गया है. इस शोध में पाया गया कि 99 फीसदी लोग अपने साथी में बहुत बुद्धिमत्ता और ज्यादा चिंता करने की खासियत नहीं चाहते. ये लोग दयालुता और शारीरिक आकर्षण अपने रोमांटिक साथी में तलाश करते हैं.

शोध में पता चला कि ज्यादा बुद्धिमान होने के गुण को लेकर कुछ लोगों में असुरक्षा की भावना पैदा हो जाती है. ज्यादा चिंता अथवा परवाह ना करने को भरोसे तथा आकांक्षा की कमी के तौर पर इसे देखा जा सकता है.

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *