@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।
- वर्तमान हलात के मद्देनजर हुआ घटनाओं का प्रतीकात्मक आयोजन / रिहर्सल ….
👉🏿 बांदा पुलिस द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का किया गया आयोजन
- घटनाओं को आभासी रुप से क्रिएट कर आपदा से निपटने का किया गया अभ्यास। जिसमें सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो हमलावरों को किया गया ढेर।
बाँदा। शासन द्वारा किसी भी आकस्मिक आपदा से निपटने के लिए जारी किए गये निर्देशों के क्रम में बांदा पुलिस द्वारा आज दिनांक 7 मई 2025 को मण्डलीय चिकित्सालय परिसर में मॉक ड्रिल किया गया । इस दौरान जिलाधिकारी बांदा श्रीमती जे. रिभा व पुलिस अधीक्षक बांदा श्री पलाश बंसल की उपस्थिति में आपदा के वास्तविक सीन को क्रिएट कर सभी सम्बन्धित विंगों यथा-एंटी टेररिस्ट स्क्वायड, बम निरोधक दस्ता, आर्टिलरी टीम, फायर सर्विस, आकस्मिक चिकित्सा सुविधा आदि द्वारा आपदा से निपटने में अपनी-अपनी बेहतर, प्रभावी भूमिका एवं एक्शन का अभ्यास किया गया। अभ्यास के दौरान घटनाक्रम इस प्रकार रहा कि दोपहर करीब 12.10 बजे चिकित्सालय परिसर में एक बम बिस्फोट की सूचना प्राप्त हुई ।
सूचना पर चिकित्सा सेवा, बम डिस्पोजल टीम,फायर सर्विस आदि टीमों द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बिस्फोट से लगी आग पर काबू पाते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला गया जिन्हे तत्काल एम्बुलेंस की मदद से उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
उल्लेखनीय है कि बम डिस्पोजल टीम तथा एंटी टेररिस्ट स्क्वायड द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान दो हमलावरों को ढेर कर दिया गया है । इस आभासी अभ्यास घटना मे करीब 09 लोग घायल है जिनका बेहतर इलाज चल रहा है। गौरतलब है देशभर मे केंद्र / राज्य सरकार के दिशानिर्देश पर यह सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल अभ्यास किये जा रहें है। ताकि विषम परिस्थितियों मे जनता सुरक्षित रह सके। आमजन का पुलिस व्यवस्था और सिविल डिफेंस पर भरोसा बरकरार रहे।