सुबह 4 बजे घर से निकले विनय लापता, स्कूटी भूरागढ़ केन नदी पुल पर मिली… | Soochana Sansar

सुबह 4 बजे घर से निकले विनय लापता, स्कूटी भूरागढ़ केन नदी पुल पर मिली…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • बाँदा शहर के आवास विकास निवासी और लक्ष्मी व्यापारिक केंद्र बाजार मे जीन्स गैलरी के मालिक व प्राइवेट बस व्यापारी विनय श्रीवास्तव लापता है।
  • गुरुवार सुबह 4 बजे घर से निकले लेकिन खबर है कि घर नही लौटे। उनकी स्कूटी केन नदी पुल पर मिली।
  • पत्नी ने सेंटमेरी क्रिश्चियन निजी स्कूल के पादरी व स्कूल प्रधानाचार्य फादर डेविड पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।

बाँदा। बाँदा के पूर्व युवा क्रिकेटर व वर्तमान मे व्यवसाय करने वाले विनय श्रीवास्तव गुरुवार से लापता है। पत्नी नूपुर श्रीवास्तव ने बताया कि विनय सुबह 4 बजे से स्कूटी से निकले थे तब से वापसी नही हुई है। उन्होंने कहा कि स्कूटी केन नदी पुल पर मिली है, उन्होंने गुमशुदगी की एफआईआर लिखवाई है। लेकिन विनय को लगातार सेंटमेरी स्कूल के फादर डेविड मानसिक परेशानी दिये थे। जिससे वह टेंशन मे रहते है।

उन्होंने कहा कि स्कूल मे विनय बसों का संचालन करते है। व्यापार मे अनुबंध मुताबिक शर्तें पूरी करने के बावजूद फादर डेविड उनसे रुपया व किराए पर कमीशन व रायल्टी की मांग करते थे। बतलाते चले कि विनय श्रीवास्तव शहर के मुख्य बजार मे लक्ष्मी व्यापारिक केंद्र के अंदर जीन्स गैलरी दुकान भी करते है।

साथ मे सेंटमेरी स्कूल मे बस किराए पर बच्चों को आवागमन हेतु दिए थे। नगर कोतवाली टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है किंतु केन नदी मे जलस्तर बढ़ने से अभी तक गोताखोरों व सर्च टीम को कामयाबी नही मिली है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *