
@आशीष सागर दीक्षित, संवाददाता।
इस मामले से जुड़ी खबर और बाँदा डीएम द्वारा 29 मार्च को की गई जांच की जानकारी नीचे लिंक मे है…
नीचे फेसबुक लिंक पर किसानों का बयान व वीडियो है लिंक है देखें-
https://www.facebook.com/share/v/157YoQH1FW/
बाँदा। ज़िले मे सरकारी प्रेस विज्ञप्ति की कितनी क़ीमत है इसकी बानगी पैलानी के ग्राम सांडी मे चल रही खदान और उसके सन्दर्भ मे 29 मार्च को हुई कागजी कार्यवाही नजीर है। गौरतलब है कि दिनांक 29 मार्च 2025 को सूचना विभाग से जारी प्रेस विज्ञप्ति पर सांडी खण्ड 77 के ऊपर पूर्व मे हुए 48 लाख रुपया जुर्माना का ज़िक्र करते हुए अवैध खनन व डीएम साहब की जांच के संदर्भ मे नोटिस निर्गत करने की कार्यवाही प्रचलित है ऐसा दावा किया गया था,लेकिन मुकम्मल नही हुआ। किसानों ने कहा कि वे इस मुद्दे पर लखनऊ जाएंगे। वहीं किसानों ने मौरम खण्ड मे किसी जैकी सिद्दकी (मुख्य इंचार्ज), अजहर, विजय और हबीब के द्वारा ग्राम सभा की भूमि पर अवैध खनन की पटकथा तैयार करने का आरोप लगाया है। इन्ही किसानों ने दिनांक 25 व 26 मार्च को बाँदा आकर प्रार्थना पत्र दिया था।
- बाँदा के पैलानी क्षेत्र की मौरम खदान खण्ड 77 मे अवैध खनन के महारथी न्यू यूरेका माइन्स एंड मिनरल्स का पट्टेधारक आज भी मौरम खंड से ग्राम सभा की भूमि जो बंजर दर्ज है के गाटा संख्या 77/2 रकबा 1.4880 हेक्टेयर और 89/2 रकबा 2.0960 हेक्टेयर पर रातदिन अवैध लाल बालू की निकासी कर रहा है।
- बीते 25 मार्च को बाँदा जिलाधिकारी श्रीमती जे.रीभा को किसान शिकायत किये थे तब खान अधिकारी राज रंजन ने कार्यवाही का भरोसा दिया। दिनांक 26 मार्च को किसानों ने मण्डल आयुक्त से मिलकर मामले की जानकारी दी जिस पर 27 मार्च को संयुक्त विकास आयुक्त की टीम खदान स्थल पहुंची लेकिन मौरम पट्टेधारक के गुर्गों ने 10 पोकलैंड लगाकर अवैध खनन के भारीभरकम गड्ढो को पूर दिया। किसानों ने यह वीडियो साक्ष्य डीएम बाँदा, मंडल आयुक्त, एसडीएम पैलानी, खान अधिकारी को व्हाट्सएप किये लेकिन 29 मार्च को डीएम साहिबा खदान जांच करने गई। फिर चेतावनी देकर इस खदान पर पूर्व मे किये 48 लाख रुपया जुर्माना का बखान किया गया और प्रेस विज्ञप्ति मे लिखा गया कि 12 अवैध परिवहन व टेम्पर्ड नम्बर के उक्त कृत्य पर नोटिस कार्यवाही प्रचलित है लेकिन आज तक कोई नोटिस निर्गत नही की गई। उधर खान अधिकारी से सेटिंग्स भिड़ाकर खदान संचालक हिमांशू मीणा फर्म न्यू यूरेका माइन्स एंड मिनरल रातदिन पुनः प्रतिबंधित पोकलैंड से ग्राम सभा की भूमि से बालू मौरम निकाल रही है।
- सांडी खण्ड 77 मौरम खंड से लगी ग्राम सभा की भूमि गाटा संख्या 77/2 के रकबा 1.4880 हेक्टेयर व 89/2 के रकबा 2.0960 हेक्टेयर से लाल मौरम निकाली जा रही है। जबकि डीएम साहिब ने मौके पर पहुंचकर खदान संचालक क़े कारखास अजहर को फटकार लगाई थी।
- गत 29 मार्च की सरकारी प्रेस विज्ञप्ति पर छाती चौड़ी किये खान अधिकारी राज रंजन जी आज तक डीएम साहब के निर्देश का अनुपालन नही करा सके है। साथ ही नोटिस तक जारी नही की गई जो विज्ञप्ति पर लिखा था। उधर खदान मे ओवरलोडिंग परिवहन और अवैध खनन वो भी ग्राम सभा की ज़मीन से हो रहा है।
- सांडी में किसानों का आरोप है कि सिस्टम साधकर मौरम ठेकेदार यह मनमानी कर रहा है यदि समयबद्ध कार्यवाही नही हुई जैसा विज्ञप्ति मे लिखा था। और खदान ब्लैकलिस्ट नही होती तो किसानों का जत्था माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक पदयात्रा करने को बाध्य होगा। जिसकी ज़िम्मेदारी खान अधिकारी बाँदा राज रंजन जी की होगी।
