जम्मू के बागवानों के समर एपल से महकेगी अयोध्या में राम लला की बगिया | Ram Mandir

अयोध्या में राम लला की बगिया को गर्मियों में सेबों के पेड़ाें से महकाने के लिए जम्मू के बागवान तैयार हैं। इंतजार है कि 46 डिग्री तापमान में लूह के थपेड़े सहकर मीठे सेब पैदा करने वाले हरमन 99 समर एपल के पौधे लगाने के लिए अयोध्या से बुलावा आए।  जम्मू के सैकड़ों कनाल जमीन पर इस समय लगे सेब के फले पौधे गवाह हैं कि अब यह फल अब सिर्फ ठंडी वादियों तक ही सीमित नही है। किसान इतने उत्साहित हुए कि उन्होंने ये पाैधे अयोध्या में श्री राम के भव्य मंदिर की बगिया में लगाने का सपना देख डाला। करोड़ों हिन्दुओं की आस्था के प्रतीक श्री राम मंदिर की बगिया में समर एपल के पाैधे लगा हमें पुण्य का भागीदार होने का मौका दें। देश, विदेश से इस भव्य मंदिर में आने वाले राम भक्त 46 डिग्री तापमान में फल देने वाले सेबों के बाग की शान भी देखेंगे। यह पत्र हर घर में सेब का पेड़ देखने का सपना रखने वाले सर्जन स्पेशलिस्ट डा केसी शर्मा ने श्री राम मंदिर शिलान्यास समिति के अध्यक्ष को लिखा है। कुछ दिन पहले लिखे इस पत्र अभी जवाब नही आया है। किसानों को बड़ी उम्मीद है कि उन्हें जल्द अयोध्या जाने का मौका मिलेगा। डा केसी शर्मा का कहना है कि सेब का बाग लगाने का सारा खर्च हमारा होगा। पौधे तेरह महीनों में फल देने योग्य हो जाएंगे। हमने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को भी इस बारे में लिखा था, छह घंटों में जवाब आया था, कि हम पूरा सहयोग देंगे।

Dashrath Mahal Photos, Nayaghat, Ayodhya- Pictures & Images Gallery -  Justdial

डा केसी शर्मा के सहयोग से जम्मू संभाग में कुछ किसानों ने अपने खेतों में सपर एपल लगाया था। कुछ धार्मिक संस्थाओं ने भी अपनी जमीन पर बाग लगाने की इजाजत दी थी। कुछ सालों में से पेड़ फलने लगे व डा केसी शर्मा ने उन्हें कटिंग से नए पेड़ तैयार करने में भी दक्ष कर दिया है। अब ये नए पेड़ जम्मू काे देश में विशिष्ट पहचान देंगे। इस मिशन को आगे बढ़ाते हुए अब जम्मू के पर्यावरणविद्ध व सेना के सेवानिवृत मेजर जनरल गोवर्धन सिंह जम्वाल ने जम्मू संभाग की शिवालिक पहाडियों में समर एपल के पौधे लगाकर किसानाें के आर्थिक स्तर को बेहतर बनाने का लक्ष्य तय किया है। हरमन 99 सेब की किस्म हिमाचल प्रदेश के हरिमन शर्मा ने विकसित की है। इसके शौध में डा केसी शर्मा ने भी योगदान दिया है। अब वह इस सेब को विशिष्ट पहचान दिलाने की राह पर हैं। उनका कहना है कि हमनें अब तक जम्मू संभाग में एक लाख से अधिक हरमन एपल लगाए हैं, पौधे इस समय सेबों से लदे हुए हैं। लोग फले हुए पौधे के फोटो मुझे भेजते हैं तो मेरी हिम्मत बढ़ती है। जम्मू संभाग के हर जिले में इन सेबों के बाग हैं।

डा केसी शर्मा का कहना है कि हमारे देश में खून की कमी से काफी मौतें होती हैं, ऐसे में अगर हर घर में हरमन एपल का पेड़ होगा तो आयरन के साथ आक्सीजन भी मिलेगी। इसके साथ यह सेब ग्रामीण इलाकों में आर्थिक उन्नति भी लाएगा। इस मुहिम में कई सेवानिवृत आईएएस, आईपीएस भी जुड़े हैं, इनमें जम्मू के केबी जंडियाल व एसएस वजीर मुख्य हैं। 

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *