छात्र करियर विकल्प चुनने में रखें इन बातों का ध्यान..!

(डाॅ0 हितेश केसरवानी) एसिस्टेंट प्रोफेसर, एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ। बोर्ड परिक्षा के परिणामों की घोषणा के बाद हाल ही में सम्पन्न हुई सी0यू0ई0टी0 की परीक्षा के बाद अब छात्रों के आगे सबसे बड़ा प्रश्न है कि वे किस कोर्स में तथा किस विद्यालय में दाखिला लें..। ऐसे में छात्रों को इस बात का सम्पूर्ण ज्ञान होना चाहिए कि वे किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैैं। आज के बदलते दौर में छात्रों के पास कई नए विकल्प हैं जिससे उनके करियर सम्बन्धित समभावनाओं का भी विस्तार हुआ है। जिसका विवरण नई शिक्षा नीति में देखा जा सकता है। जहाँ लगभग 25 हजार प्रकार के कोर्सेस का विवरण है ऐसे में यह अत्यन्त आवश्यक है कि कोर्सेस का चयन अपने भविष्य को ध्यान में रखकर किसा जाए जिसमें आपकी रुचि भी हो ताकि आप करियर के विभिन्न पड़ाव पर बदलते मानकों के अनुसार अपने लक्ष्य का निर्धारण कर सकें। भारत में इंटरनेट के निरंतर विस्तार ने शिक्षा को नई दिशाएँ दी हैं जिसमें न सिर्फ छात्र साथ ही साथ शिक्षकों को भी नई सम्भावनाओं की अनुभूति हुई है। शिक्षा के इस निरन्तर प्रचार एवं प्रसार से ऑनलाइन शिक्षा का भी रुझाान छात्रों में काफी बढ़ा है। जिसका लाभ भी समाज के विभिन्न वर्गों को मिल रहा है। जहाँ करियर के किसी भी पड़ाव पर अपनी कार्यकुशलता को बढ़ाने के लिए विभिन्न सर्टिफिकेशन कोर्सेस उपलब्ध हैं। जिसकी वैधता न सिर्फ देश एवं विदेशों में भी मान्य है।

ऐसे में बढ़ते विकल्पों के साथ छात्रों में जागरुकता का होना अत्यन्त आवश्यक है कि वे इन विकल्पों में यह निर्णय कर सकें कि कौन सा कोर्स और कहाँ से इन्रोल करें ताकि कोर्स/सर्टिफिकेशन करने के पश्चात् उनको उसका सुनिश्चित लाभ मिल सके। किसी भी ऑनलाइन डिग्री कोर्स में इन्रोल करने से पूर्व उसकी पुष्टि करना अत्यन्त आवश्यक है कि वह मान्यता प्राप्त हों सम्बन्धित संस्थान से और सर्टिफिकेशन के सम्बन्ध में कोर्स की वैधता व्यवसायिक एवं औद्योगिक संस्थानों में मान्य हों। छात्रों के लिए कई प्रकार के शैक्षिक सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म उपलब्ध हैं जहाँ पर वह मुफ्त में अपना रजिस्ट्रेशन कर सके हैं जिसके द्वारा होने वाली परीक्षाओं, सम्बन्धित प्रश्न पत्र, एडमिशन मेरिट लिस्ट, एवं कटऑफ जैसे जानकारियाँ प्राप्त की जा सकती हैं तथा साथ ही करियर काउन्सलर से सलाह लेने का भी विकल्प मौजूद है। टेक्नोलाॅजी का प्रयोग जागरुकता के साथ करना ही भारत के युवाओं को अपने चयनित क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ करने की दिशाएँ एवं नई सम्भावनाओं से अवगत कराने में सहायक हैं। अतः युवा यह सुनिश्चित करें कि स्मार्ट फोन और इंटरनेट का कितना और कैसे इस्तेमाल करना है अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए। धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *