अभिनेता श्रेयस तलपड़े पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं, जिसका नाम कर्तम भुगतम है।इस फिल्म में विजय राज, मधु और अक्षा परदासनी जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।सोहम पी शाह ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है।अब निर्माताओं ने कर्तम भुगतम की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है। यह फिल्म 17 मई, 2024 को सिनमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

कर्तम भुगतम को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।फिल्म का नया पोस्टर भा सामने आ चुका है, जिसमें श्रेयस के साथ विजय राज की झलक दिख रही है।कर्तम भुगतम से पहले श्रेयस फिल्म लव यू शंकर में दिखाई देंगे, जो 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।श्रेयस ने हाल ही में तुषार कपूर के साथ अपनी नई फिल्म कपकपी का ऐलान किया था।
फिल्म के बारे में बात करते हुए श्रेयस तलपड़े ने कहा, मेरे लिए कर्तम भुगतम एक सार्वभौमिक सत्य है। जो आप करोगे वही आपके सामने आएगा। जब मैंने फिल्म की कहानी और इसका टाइटल सुना तो मैं तुरंत फिल्म की ओर आकर्षित हो गया। फिल्म की कहानी इसके नाम की तरह ही अनोखी और रोचक है।
निर्देशक सोहम पी. शाह ने कहा, फिल्?म कर्तम भुगतम एक मनोवैज्ञानिक थ्रिलर है जो कर्म की जटिल कार्यप्रणाली से संबंधित है। हमारी फिल्म ज्योतिष और मानव भाग्य के बीच गहरे संबंध की पड़ताल करती है।