मेनका और वरूण गांधी के गढ़ में राहुल-अखिलेश की जोड़ी, पीलीभीत में पहली बार साझा करेंगे मंच

बरेली। लोकसभा चुनाव में पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से दूर रहे कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अब वहां जनसभा करेंगे। उनके साथ सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी आएंगे। पार्टी पदाधिकारियों को संकेत दिया गया कि दोनों नेता 10 या 11 अप्रैल को पीलीभीत संसदीय क्षेत्र के लोगों को संबोधित करेंगे।

पीएम और मायावती भी भरेंगे हुंकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ अप्रैल को पीलीभीत के भाजपा प्रत्याशी जितिन प्रसाद के लिए जनसभा करने आएंगे। उनका कार्यक्रम तय होने के बाद पार्टी पदाधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है। सपा नेताओं का कहना है कि 10 या 11 अप्रैल को राहुल गांधी व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की जनसभा तय की गई है। 15 को मायावती को बुलाने की तैयारी बसपा ने अनीस अहमद खां उर्फ फूलबाबू को प्रत्याशी बनाया है। उनके समर्थन में बसपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती 14 या 15 अप्रैल को आ सकती है।

भगवत सरन गंगवार हैं गठबंधन के प्रत्याशी

आईएनडीआईए के प्रमुख दल कांग्रेस एवं सपा ने प्रदेश की सीटों पर प्रत्याशी चयन में बंटवारा किया था। इसी आधार पर पीलीभीत से सपा ने भगवत सरन गंगवार को गठबंधन का प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर छह बार मेनका गांधी और दो बार उनके बेटे वरुण गांधी चुनाव जीत चुके हैं। वर्ष 2019 में सात लाख मत पाने वाले वरुण गांधी के बयान सरकार के लिए असहज करते रहे थे। इस बार भाजपा ने उन्हें टिकट नहीं दिया, उनके स्थान पर जितिन प्रसाद भाजपा प्रत्याशी हैं।

अखिलेश और राहुल तेज करेंगे प्रचार

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *