राम मंदिर निधि समर्पण अभियान को मातृशक्ति सम्मेलन हुआ

मथुरा। अयोध्या में प्रभु श्री राम का भव्य-दिव्य मंदिर निर्माण हो इसके लिए अब हम सभी माता- बहनों का माँ के दायित्व को निभाने का अवसर आ गया है। हमारे अंदर यह भाव पैदा हो कि मैं राम मंदिर के लिए कुछ करूँ। इससे भारतीयता का भाव पैदा होगा। मंदिर निर्माण से भारत की विश्व में एक अलग पहचान बनेगी।
     यह विचार राष्ट्र सेविका समिति ब्रज प्रांत कार्यवाहिका ललिता गुप्ता ने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान मथुरा विभाग के तत्वावधान में होटल शीतल रीजेंसी मथुरा में सोमवार की सायं आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में व्यक्त किये।
           उन्होंने उपस्थित मातृशक्ति से आवाहन किया कि हम सभी बहनें जिस गली या मोहल्ले में रह रहीं हैं, वहां टोली बनाकर घर-घर जाकर संपर्क कर निधि समर्पण का आग्रह करेंगी। राम जी के कार्य में कोई भी बंदिश नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यह विचार सभी परिवारों में जाए कि मेरा सौभाग्य है कि मैं मंदिर के लिए कुछ करूं।
         डॉ. दीपा अग्रवाल जिला बौद्धिक प्रमुख राष्ट्र सेविका समिति ने कहा कि अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर बहनों को समझा कर मंदिर के लिए अधिकतम निधि समर्पण का आवाहन करेंगे और मातृशक्ति को सीधे जोड़ेंगे कोई भी घर छूटे नहीं ऐसी योजना बनाकर हम कार्य करेंगे।
          विभाग प्रचारक गोविंद ने मातृशक्ति से आग्रह करते हुए कहा कि हम टोलियों में घर-घर जाकर वार्ता करें। कोई भी कॉलोनी, कोई भी घर और घर में परिवार का कोई भी सदस्य न छूटे इसके लिए हम गली मोहल्लों में राम चैपाल लगाकर जनसंपर्क करें। उन्होंने कहा कि इस अभियान के लिए मातृशक्ति की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। मातृशक्ति ही वह शक्ति है जो कि सारे वातावरण को राममय बना देंगी। हमारा जो लक्ष्य है वह बिना मातृशक्ति की सक्रिय सहभागिता के पूर्ण नहीं हो सकता।
     विभाग प्रचारक ने कहा कि इस अभियान में कोई भी परिवार छूटे नहीं इसके लिए हमें अपना मन बड़ा करना होगा। हमें राजनीतिक और दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समाज के सभी लोगों से बात करनी होगी। हम संकल्प लें कि  एक भी व्यक्ति छूटेगा नहीं। इस अभियान से समस्त लोग राममय हो जाएंगे क्योंकि सभी के हृदय में राम बसते हैं।
        इस अवसर पर राष्ट्र सेविका समिति महानगर कार्यवाहिका प्रीति बंसल, वृंदावन नगर अभियान सह पालक पूजा चैधरी, सुरभि अग्रवाल, विद्योतमा, मंजू दलाल, नीतू राजपूत, सविता, प्रतीक्षा शर्मा, रितु चैधरी मीडिया प्रमुख मुकेश शर्मा, मानसिंह, विजय बंटा, डॉ. राकेश चतुर्वेदी एवं विशाल गुप्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे। संचालन सह अभियान प्रमुख डॉ. कमल कौशिक ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अभियान प्रमुख अमित जैन ने किया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *