नाबालिग बेटियों को पुलिस ने भुसावल से किया बरामद

चित्रकूट(आरएनएस)। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने होली पर्व पर महुआ की देशी शराब कारोबारियों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है। उनके निर्देश पर प्रतिदिन महुआ शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्यवाही हो रही है। इसी क्रम में दो लोगों के कब्जे से बीस क्वार्टर देशी व 25 लीटर महुआ शराब बरामद की गई। बरगढ पुलिस ने दो गुमशुदा नाबालिग पुत्रियों को किया बरामद।

12 Girls Escape from Govt Shelter in UP, Recovered Within Hours


मंगलवार को सीतापुर चैकी प्रभारी प्रवीण सिंह की टीम ने उर्मिला सिंह पत्नी कैलाश सिंह निवासी सिरसा वन नयागांव सतना मप्र को बीस क्वार्टर देशी शराब के साथ पकड़ा है। बहिलपुरवा थाने के दरोगा हरेन्द्रनाथ सिंह की टीम ने लल्लू कोल पुत्र कमलेश निवासी झीलम कालोनी कर्कापडरिया के कब्जे से 25 लीटर महुआ की शराब बरामद कर आबकारी अधिनियम में चालान किया है।
इसी क्रम में कोतवाली कर्वी के दरोगा राधेश्याम सिंह की टीम ने अपहरण व लोक सम्पत्ति को क्षति पहुंचाने के मामले में रोहित वर्मा उर्फ दादू पुत्र नत्थू निवासी कपसेठी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। टीम में दरोगा राधेश्याम सिंह, सिपाही गोलू भार्गव व ओमप्रकाश शामिल रहे। आपरेशन मुस्कान के तहत बरगढ थाने के दरोगा सुरेशचन्द्र की टीम ने दो गुमशुदा बालिकाओं को सकुशल बरामद किया है। बरगढ क्षेत्र के एक ग्रामीण ने थाने में सूचना दी कि उसकी दो नाबालिग पुत्रियां गुम हो गई हैं। पुलिस ने तत्काल पुत्रियों को भुसावल महाराष्ट्र से बरामद कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *