यूपी पूर्व बसपा नेता व ग्राम्य विकास राज्य मंत्री रहे दद्दू प्रसाद हुए समाजवादी… | Soochana Sansar

यूपी पूर्व बसपा नेता व ग्राम्य विकास राज्य मंत्री रहे दद्दू प्रसाद हुए समाजवादी…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • बाँदा के गोयरा मुगली गांव से दद्दू प्रसाद की नातेदारी है। उनकी भाभी उसी गांव से है।
  • चित्रकूट से राजनैतिक सफर शुरू हुआ और सामाजिक कार्यकर्ता से राजनेता बने दद्दू प्रसाद।
  • कभी अखिल भारतीय समाज सेवा संस्थान, रानीपुर भट्ट चित्रकूट मे जनसेवी होते थे दद्दू प्रसाद। संस्थान के संस्थापक गया प्रसाद गोपाल से काफी नजदीक रिश्ते रहें है नेता दद्दू प्रसाद के।
  • बसपा सरकार मे बसपा प्रमुख बहन मायावती के खास मंत्रियों मे रहे शामिल फिर बढ़ी दूरियां।
  • चित्रकूट के बरगढ़ क्षेत्र के गांव कोलमजरा की रहने वाली कमला कुशवाहा ने वर्ष 2011 मे मंत्री रहे दद्दू प्रसाद और उनके कथित पीए अंगद पर यौनाचार का मामला उठाया था,बाद मे समझौता कराया गया।
  • कोलमजरा की कमला ने 9 जुलाई 2012 को इलाहाबाद मे प्रसव के दरम्यान पैदा हुई बेटी का पिता तत्कालीन ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद को बताया था। उसने मंत्री के डीएनए जांच की मांग भी उठाई थी।
  • कोलमजरा की कमला कुशवाहा ने एबीएसएस से जुड़े गया प्रसाद गोपाल उर्फ पिताजी पर धमकाने का आरोप लगाया था। इसका जिक्र 27 अक्टूबर 2011 की प्रकाशित अमर उजाला की खबर मे है। कमला के पिता अयोध्या प्रसाद (सेवानिवृत्त रेलकर्मी ) ने कहा था कि बेटी को मंत्री जी का फोन आता था। कमला कई बार मंत्री जी के लखनऊ स्थित आवास पर गई थी। खबर संदर्भ अमर उजाला 14 जुलाई 2012 इनपुट।
  • बसपा मंत्री रहे दद्दू प्रसाद पर कर्वी-चित्रकूट के ओबराय नामक सूचना अधिकार कार्यकर्ता ने भ्रष्टाचार व आय से अधिक संपति के आरोप लोकायुक्त रहे जस्टिस एनके मेहरोत्रा को सौंपी शिकायत व अभिकथन मे किये थे। यहीं से बहन मायावती ने बसपा नेता से दूरियां बनाई।


लखनऊ / चित्रकूट / बाँदा। उत्तरप्रदेश की राजनीति मे आज का दिन महत्वपूर्ण रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के समक्ष बसपा के पूर्व ग्राम्य विकास राज्य मंत्री दद्दू प्रसाद ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है। उनके साथ कुछ समर्थक व अन्य नेताओं ने भी सपा / पीडीए पैरोकार अखिलेश जी की साइकिल पर बैठना स्वीकार कर लिया है। गौरतलब है बसपा नेता रहे दद्दू प्रसाद ने कभी बहन मायावती के खासमखास मंत्री होने का सम्मान पाया था। वहीं बसपा से दद्दू प्रसाद का राजनैतिक अवसान चित्रकूट के बरगढ़ क्षेत्र के गांव कोलमजरा निवासी कमला कुशवाहा दुष्कर्म कांड मे खबरों की सुर्खियां फिर यूपी लोकायुक्त को कर्वी के एक्टिविस्ट ओबराय की शिकायत के बाद हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती जी से दूरियां बढ़ी तो इन्होंने खुद की एक पार्टी बनाई थी।

बतलाते चले कि 5 अक्टूबर 1967 को बाँदा के गोयरा मुगली गांव मे जन्मे दद्दू प्रसाद वर्ष 1997 से 2012 तक यूपी विधान सभा के सदस्य रहें है। इन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव 1997,2002,2007 मे चित्रकूट की मानिकपुर/सरहट विधानसभा क्षेत्र से विधायकी हासिल की थी। उत्तरप्रदेश सरकार मे ग्रामीण विकास मंत्री रहे दद्दू प्रसाद खांटी बसपाई व अंबेडकरवादी नेता माने जाते है। वहीं अपनी खुद की पार्टी को मजबूत करने के भरसक प्रयास किये लेकिन कामयाबी नही मिल सकी। इधर कुछ वर्षों से डाक्टर भीमराव अंबेडकर विचारधारा को आगे बढ़ाने वाले संगठन के साथ यह जुड़े थे। दद्दू प्रसाद के समाजवादी होने का असर यूपी विधानसभा चुनाव 2027 मे चित्रकूट व मानिकपुर क्षेत्र दलित वोटों पर आंशिक पड़ सकता है। बरहाल आज दद्दू प्रसाद ने हाथी और मान्यवर कांशीराम की विचारधारा के राजनैतिक मंच बसपा को त्यागकर साइकिल पर बैठकर आगे की राजनीतिक पारी खेलने का फैसला कर लिया है। देखना दिलचस्प होगा कि दद्दू प्रसाद सपा को कितना लाभ देते है। वहीं आज सपा के पूर्व बाँदा जिलाध्यक्ष विजय करन आदि ने लखनऊ पहुंचकर दद्दू प्रसाद को बधाई दी है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *