पुलिस और पत्रकार के बीच समन्वय लोकतंत्र का मजबूत आधार है : एसपी पलाश बंसल... | Soochana Sansar

पुलिस और पत्रकार के बीच समन्वय लोकतंत्र का मजबूत आधार है : एसपी पलाश बंसल…

@आशीष सागर दीक्षित,बाँदा।

  • बाँदा पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल द्वारा जनपद के पत्रकार बंधुओं के साथ की गई पत्रकार वार्ता।
  • पुलिस लाइन बाँदा नवीन सभागार मे आयोजित की गई पत्रकार वार्ता।
  • बाँदा पुलिस अधीक्षक ने किया सभी पत्रकार बंधुओं से खुला संवाद।
  • पुलिस और पत्रकार के बीच समन्वय को बताया लोकतंत्र का मजबूत आधार।

बाँदा। आज 29 अप्रैल को बाँदा के युवा व तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल ने स्थानीय पत्रकारों संग प्रेसवार्ता / औपचारिक संवाद किया। उन्होंने सभी पत्रकारिक पेशे से जुड़े श्रमजीवी व मुख्य धारा के कलमकारों को एक मंच पर लाकर बेहतर पहल की है। नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल को बाँदा आये अभी एक सप्ताह से कम वक्त हुआ है। लेकिन अब तक आये सभी पुलिस अधीक्षक मे यह पहला अवसर है जब ज़िले मे स्थांतरण होकर आए नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक सीधे पत्रकारों से खुला संवाद किये है। यहां यह बतलाना समाचीन होगा कि पुलिस अधीक्षक जी ने प्रेसवार्ता मे सबका परिचय पूछकर उन्हें पुलिस के साथ समन्वय स्थापित करने का संदेश दिया। वहीं उन्होंने कहा कि आप पुलिस से समन्वय स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दे सकते है। पुलिस अधीक्षक बाँदा श्री पलाश बंसल व अपर एसपी श्री शिवराज सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि जनपद की आपराधिक घटनाओं मे स-समय वीडियो बयान/ बाइट और जानकारी का विवरण उपलब्ध कराने के संबंध में मीडिया सेल को किया गया मीडिया सेल एक्टिव रहे।


उल्लेखनीय है कि इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री पलाश बंसल जी की तरफ से बाँदा मे पुलिस-पत्रकार समन्वय को सुदृढ़ बनाने तथा जनहित से जुड़ी सूचना व्यवस्था तक समयबद्ध व अधिक पारदर्शी और प्रभावी बनाकर प्रस्तुत किये जाने के उद्देश्य से संवाद स्थापित किया गया है। इस प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार बंधुओं के द्वारा कानून-व्यवस्था, जनसुरक्षा, पुलिस की कार्यप्रणाली, सूचना आदान-प्रदान की प्रक्रिया तथा आपसी सहयोग को बढ़ाने के संबंध में उपयोगी सुझाव प्रस्तुत किए गए है। वहीं पुलिस अधीक्षक बाँदा द्वारा सभी सुझावों को गंभीरता से सुना गया एवं उपयुक्त सुझावों पर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन भी प्रदान किया गया है। प्रेसवार्ता मे पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों की भूमिका को लोकतंत्र का महत्वपूर्ण स्तंभ बताते हुए यह भी कहा कि मीडिया और पुलिस के बीच समन्वय जनहित में कार्य करने की दिशा में एक मजबूत आधार है।

उन्होंने जनपद की सुरक्षा, शांति और सुचारु कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी का सहयोग अपेक्षित है । वहीं पत्रकार बंधुओं ने विभिन्न घटनाओं एवं गिरफ्तारियों के संबंध में वीडियो बाइट एवं विवरण उपलब्ध कराने का मुद्दा उठाया है। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया घटनाओं के संबंध में वीडियो बाइट एवं विवरण समय से मीडिया बंधुओं को उपलब्ध कराएं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *