थ्रेसर मे मसूर की फसल काटते वक्त युवा किसान दीपक की दर्दनाक मौत | Soochana Sansar

थ्रेसर मे मसूर की फसल काटते वक्त युवा किसान दीपक की दर्दनाक मौत

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा

  • मृतक का मसूर की कतराई के वक्त हांथ फंसने से शरीर थ्रेसर मे फंस गया।
  • जबतक लोग समझते खूनी थ्रेसर के अंदर समा गया युवा किसान और पिसकर क्षतविक्षत हो गया शरीर।
  • अविवाहित किसान अपने तीन भाइयों मे सबसे बड़ा था। माँ लीलावती बेसुध होकर इस घटनाक्रम को बतलाते अचेत हो गई।

बांदा। ज़िले के बिसण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पल्हरी गांव मे उस वक्त कोलाहल हो गया जब परिजनों के साथ मसूर की कतराई कर रहे युवा किसान दीपक कुशवाहा की थ्रेसर में फंस कर दर्दनाक मौत हो गई। गांव की घटना पर मौके मे पहुंचे जनसेवी पीसी पटेल ने बताया कि बिसंडा के पल्हरी गांव का रहने वाला युवा किसान दीपक कुशवाहा (25) पुत्र राजू देरशाम खेत में मसूर की कतराई करा रहा था। वह तीन भाइयों मे बड़ा था।

मसूर की फसल कतराई करते अचानक से उसका हाथ थ्रेसर में फंस गया। जबतक परिजन कुछ समझ पाते तब तक दीपक का पूरा शरीर थ्रेसर के अंदर चला गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई। शरीर का ऊपरी हिस्सा पिस गया। मृतक दीपक की माता लीलावती समेत पूरे परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। जनसेवक ने बताया कि पुत्र की मौत से उसके परिवार का दीपक ही बुझ गया है। क्षेत्र मे इस मौत से मातम है। लोगों ने प्रशासन से मदद की मांग उठाई है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *