मतदान में आए हुए सभी सदस्यों ने अपना अपना मतदान किया *चुनावी गहमा गहमी के बीच शांतिपूर्ण रूप से मतदान हुआ*

*उसके बाद 1 बजे चुनाव मतदान समाप्त हो जाने के बाद मतपत्रों की गिनती श्री जगत बहादुर सिंह जी की अध्यक्षता में प्रबंध कार्यकारिणी द्वारा कराई गई *कुल 42 मत प्रदान हुए* जिसमें उपाध्यक्ष पद हेतु सत्येंद्र प्रताप सिंह को 35 मत मिले और जगन्नाथ वरनवाल को 7 मत मिले इस प्रकार सत्येंद्र प्रताप सिंह विजई घोषित हुए, सचिव पद पर अमित कुमार दुबे को 31 मत मिले और नवीन श्रीवास्तव को11 मत मिले इस प्रकार अमित कुमार दुबे विजई घोषित हुए,और अध्यक्ष पद पर पंकज दुबे*

*महासचिव पद पर जयसिंह बहादुर सिंह*
*कोषाध्यक्ष पद पर अंशुमान सिंह*
*संगठन मंत्री पद पर नज्में हसन*
*प्रेस प्रवक्ता पद पर आसिफ सिद्दीकी निर्वाचित हुए*
*प्रबंध कार्यकारिणी अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह*
*कोषाध्यक्ष हरिलाल विश्वकर्मा*
*संगठन मंत्री दीपेंद्र तिवारी*
*महासचिव मोहम्मद शरीफ खां*
*उपाध्यक्ष आशीष गौतम*
*मंत्री गणेश प्रसाद शुक्ल*
*प्रेस प्रवक्ता मोहम्मद इस्तियाक और अन्य लोगों ने रहकर चुनाव संपादित किए*