उच्च न्यायालय के आदेश पर पांच वरिष्ठ सहित दो सिविल जजों का ट्रांसफर हुआ।
बाँदा। ज़िला एवं सत्र न्यायालय बाँदा मे तीन वर्ष तक का समय और कार्यकाल पूरा कर चुके कुल सात न्यायाधीशों का स्थांतरण हुआ है। हाईकोर्ट इलाहाबाद के आदेश अनुसार क्रमशः विशेष न्यायाधीश गैंगस्टर एक्ट कोर्ट से जस्टिस गुणेंद्र प्रकाश, अपर सत्र न्यायाधीश / त्वरित न्यायालय से जस्टिस श्रीमती पल्लवी प्रकाश को रायबरेली, विशेष न्यायाधीश दस्यु प्रभावित क्षेत्र न्यायालय के जस्टिस निरंजन कुमार को मुरादाबाद, विशेष न्यायाधीश पॉक्सो जज हेमंत कुमार और सीजेएम भगवान दास गुप्ता को प्रयागराज भेजा गया है। वहीं सिविल जज सीनियर डिवीजन गरिमा सिंह को मिर्जापुर, सिविल जज जूनियर डिवीजन नरैनी अभय चौरसिया को गोरखपुर ट्रांसफर किया गया है।