बाजारों में कोविड 19 और का कराया जाय पूरा पालन-सीएम | Soochana Sansar

बाजारों में कोविड 19 और का कराया जाय पूरा पालन-सीएम


दुकानदार और ग्राहक दोनों पहनें मास्क, सेनिटाइजर भी दुकान में हो उपलब्ध।


आगामी त्योहारों को देखते हुए कोविड से बचाव के लिए मु यमंत्री ने दिए निर्देश।


लखनऊ।मु यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड 19 की रोकथाम के लिए प्रदेश में किए जा रहे प्रयासों पर संतोष जताया है और आगे भी इसी गति से कार्य किए जाने पर बल दिया है।

उन्होंने कहा कि कोविड 19 के प्रसार को रोकने के लिए अभी भी पूरी सतर्कता और सावधानी से कार्य करने की आवश्यकता है।


मु यमंत्री मंगलवार को अपने आवास पर अधिकारियों के साथ अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश में कई पर्व आयोजित किए जाएंगे।

त्यौहारों को मनाने के लि बड़ी सं या में लोग बाजार में खरीददारी कर रहे हैं। ऐसे में संक्रमण को रोकने के लिए कोविड 19 के प्रोटोकॉल तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराना आवश्यक है।


उन्होंने निर्देश दिए कि बाजारों में यह सुनिश्चित हो कि दुकानदार तथा ग्राहक दोनों मास्क अवश्य पहनें।

दुकान में सेनिटाइजर भी उपलब्ध रहे। उन्होंने कहा कि सभी सावधानियां बरतते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति कोरोना कैरियर न बनने पाए।

उन्होंने पर्वों और त्यौहारों के दृष्टिगत पब्लिक एड्रेस सिस्टम को पूरी सक्रियता से संचालित करने के निर्देश देते हुए।

कहा कि इसके माध्यम से लोगों को कोविड 19 से बचाव की लगातार जानकारी दी जाए। साथ ही, संचारी रोगों के नियंत्रण, महिला सुरक्षा व स मान तथा सड़क सुरक्षा के बारे में भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा जागरूक किया जाए।

मु यमंत्री ने कहा कि संचारी रोगों के नियंत्रण के लिए साफ-सफाई का कार्य पूरी सक्रियता से संचालित किया जाए।

सेनिटाइजेशन, एण्टीलार्वा रसायनों का छिड़काव एवं फॉगिंग के कार्य नियमित तौर पर किए जाएं। नालियों की सफाई इस प्रकार की जाए, जिसमें सफाई के दौरान निकले मलबे का भी समुचित निस्तारण हो।

उन्होंने गो-आश्रय स्थलों पर भी साफ.-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए।


मु यमंत्री ने कहा कि सभी क्रय केन्द्रों पर पूरी पारदर्शिता के साथ धान खरीद की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि किसान को अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो।

किसानों की उपज का भुगतान 72 घंटे में कर दिया जाए। अधिकारियों द्वारा धान खरीद प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग तथा धान क्रय केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया जाए।

उन्होंने आलू, प्याज के दामों पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *