कोरोना काल में अद्म्य साहस का परिचय दिया इसके लिए बधाई के पात्र- अविनाश कुमार

हरदोई।आज से शुरू हुए वैक्सीनेशन के पहले चरण में स्वास्थ्य व सफाई कर्मियों के टीका करण प्रक्रिया में सबसे पहले सफाई संघ के पर्यवेक्षक पंकज और आईएमए सदस्या विनीता मौर्या,सीनियर पैथोलोजिस्ट महिला अस्पताल संजय मिश्रा को लगाया गया।जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि टीकाकरण की प्रक्रिया जिला महिला अस्पताल, सीएचसी हरपालपुर व सण्डीला में शुरू हुई।उन्होंने फ्रंटल कोरोना वारियर्स को निर्दिष्ट क्रम से टीकाकरण कराने की अपील की।जिला महिला चिकित्सालय में आयोजित कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम के अंतर्गत टीवी पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन सुनने एवं कोविड वैक्सीनेशन का शुभारम्भ करने के उपरान्त जिला महिला चिकित्सालय में कोरोना रोधी वैक्सीनेशन की पहली वैक्सीन, कोरोना वॉरियर पंकज कुमार सफाई सुपरवाईजर को जिलाधिकारी की उपस्थित में लगाकर जनपद में कोविड टीकारण का शुभारम्भ किया गया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रथम चरण में कोरोना का पहला टीकाकरण कराने वाले स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से कहा कि कोरोना काल में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों, नर्स, एएनएम,आशा एवं अन्य कर्मचारियों ने अद्म्य साहस का परिचय दिया उसके लिए सभी बधाई के पात्र हैं। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि जिन कर्मचारियों का नाम लिस्ट में है उनका प्रमाणित परिचय पत्र देखने के एवं पोर्टल पर अपलोड करने के उपरान्त टीकाकरण करायें।कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी डा सूर्यमणि त्रिपाठी ने बताया कि आज टीकाकरण के शुभारम्भ के अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय में 100 तथा सीएचसी सण्डीला एवं हरपालपुर में 100-100 स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण किया जायेगा। उन्होने जनमानस से कहा है कि ये वैक्सीन पूर्ण रूप से सुरक्षित है, इसलिए कोविड वैक्सीन की किसी भी अफवाह में न आये। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर लक्ष्मी एन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक रवीन्द्र सिंह, डा अमरजीत सिंह अजमानी, डा विजय कुमार सिंह, डा प्रशान्त, सन्जू कश्यप, अपर जिला सूचना अधिकारी दिव्या निगम आदि उपस्थित रहें।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *