भाजपा कार्यकर्ता ने मस्जिद में पढ़ा हनुमान चालीसा L भी किया

बागपत में मस्जिद में विवाद:

मथुरा में पहले मंदिर में नमाज और फिर मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ा गया। अब उत्तर प्रदेश के ही बागपत जिले में भी ऐसा मामला सामने आया है।

बागपत में मस्जिद में विवाद

इस बार भाजपा कार्यकर्ता मनुपाल बंसल ने विनयपुर की मस्जिद में हनुमान चालीसा का पाठ किया। बताया जा रहा है

बंसल ने मौलाना अली हसन की रजामंदी से ही मस्जिद में पाठ किया था। मामला मंगलवार का है। बंसल ने सोशल मीडिया पर LIVE टेलीकास्ट भी किया था।

बंसल ने कहा- मौलाना ने भाईचारे का संदेश दिया
मुस्लिम समाज ने मौलाना अली हसन को मस्जिद से निकाल दिया है। बुधवार को गुपचुप तरीके से हुई मुस्लिम समाज की बैठक में यह फैसला लिया गया।

बागपत में मस्जिद में विवाद

इसके बाद मौलाना गाजियाबाद के लोनी चले गए हैं। उधर, बंसल का कहना है कि मौलाना को निकालने का फैसला गलत है। उन्होंने तो भाईचारे का संदेश दिया था।

मौलाना ने भी बंसल के खिलाफ कार्रवाई से इनकार किया था। पुलिस को दिए गए बयान में मौलाना ने कहा कि बंसल गांव के ही रहने वाले हैं और परिचित हैं,

बागपत में मस्जिद में विवाद इसलिए उन पर कार्रवाई नहीं चाहते हैं।

मंदिर-मस्जिद में 7 दिन में तीसरा विवाद
29 अक्टूबर को मथुरा के नंदबाबा मंदिर में 2 मुस्लिमों ने नमाज पढ़ी थी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया। मंदिर को गंगाजल से धोया गया।

बागपत में मस्जिद में विवाद

इस घटना के बाद बाद मथुरा में ही बरसाना रोड पर स्थित मस्जिद में 4 युवकों ने हनुमान चालीसा का पाठ किया था। चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *