@आशीष सागर दीक्षित।
“रक्षाबंधन के दिन रिश्तों को झंकझोर देने वाली हृदय विदारक घटना आज सुबह मंडल मुख्यालय बाँदा के ग्राम रिसौरा मे घटित हो गई। एक माँ अपने साथ तीन मासूम बच्चों को अपनी ही साड़ी मे बांधकर उफनती नहर मे कूंद गई। गोताखोरों ने तलाश की तो चारों के शव बरामद हुए है।”
- बाँदा के थाना गिरवां क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रिसौरा की निवासी है मृतक महिला।
- अपर एसपी बाँदा श्री शिवराज सिंह से जानकारी मुताबिक पति से विवाद होने की शंका है।
- गिरवां-रिसौरा क्षेत्र मे केन कैनाल की नहर चलती है। आजकल बरसात मे यह उफान पर है।
बाँदा। ज़िला मुख्यालय के ग्राम रिसौरा निवासी महिला बीना के बच्चों समेत गायब होने की जानकारी आज सुबह बाँदा पुलिस को मिली थी। जिस पर तेजी से उक्त महिला और बच्चों की खोजबीन की जा रही थी। क्षेत्र मे मशक्कत के बाद जब नहर के पास महिला बीना के कुछ कपड़े,चप्पल, चूड़ी पड़ी मिली तो पुलिस टीम ने तत्परता से नहर का जलस्तर कम करवाया और गोताखोरों की मदद ली गई। काफी देर के बाद गायब हुई महिला बीना अपने 4 मासूम बच्चों के साथ नहर मे उतराती मिली। चारों की मौत हो चुकी है, महिला ने बच्चों को अपनी साड़ी/धोती से बांधकर आत्महत्या की है ताकि कोई भी जीवित न बच सके।
गौरतलब है उक्त मृतक महिला बीना के पति अखिलेश को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया गया है। महिला के घरेलू मायके पक्ष से भी लोग आ गए है। शवो का पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्यवाही के लिए पुलिस अधिकारी सक्रिय है। वहीं मीडिया से अपर एसपी शिवराज सिंह ने बताया कि महिला बीना के परिजनों से तहरीर मिली तो विधिक कार्यवाही अमल मे लाई जायेगी। फिलहाल इस दुःखद घटनाक्रम से रिसौरा गांव समेत क्षेत्र मे मातम पसर गया है। पति-पत्नी के विवाद की यह स्याह घटना परिवारिक रिश्तों के तेजी से टूटने की बानगी है। उस माँ का हृदय मरते वक्त कितना अवसादग्रस्त रहा होगा जिसने मासूम बच्चों को भी जिंदा रखना मुनासिब नही समझा। हर आंख नम हो जाये ऐसी मर्माहत घटनाओं पर, वेदनाओं पर…।
मृतकों के बारे मे सूत्रधार-
क्षेत्र के सूत्रधार बतलाते है कि रिसौरा गांव निवासी व महिला का पति अखिलेश शराब पीने का आदी है, वह अपनी मनमानी करता है। वहीं वह अपनी पत्नी बीना के साथ अक्सर शराब के नशे मे धुत होकर मारपीट और गाली गलौज करता था। ग्रामीणों की मानें तो शुक्रवार की रात भी बीना का पति अखिलेश के साथ विवाद हुआ और उसने बीना व बच्चों के साथ मारपीट की थी। जिससे पत्नी बीना (32) अपने दो बेटों हिमांशु (9), प्रिंस (4) और बेटी अंशी के साथ शनिवार की सुबह रक्षाबंधन के दिन ही घर से निकल गई और केन नहर पटरी पर अपनी चूड़ी, कड़ा, बच्चों के कपड़े व चप्पले छोड़कर नहर में कूद गई जिससे उनकी जलसमाधि नहर मे बन गई है। बैरहाल यह वेदनापूर्ण घटना गम से तरबतर है।