PM मोदी ने नीतीश कुमार को बताया लाडला मुख्यमंत्री, आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना | Soochana Sansar

PM मोदी ने नीतीश कुमार को बताया लाडला मुख्यमंत्री, आरजेडी और कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

भागलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से आज प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की और विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने सभा को संबोधत करते हुए राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इसके साथ पीएम मोदी ने नीतीश कुमार को लाडला मुख्यमंत्री बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले किसान संकट से घिरा रहता था।

जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं वो इन स्थितियों को कभी नहीं बदल सकते। एनडीए सरकार ने इस स्थिति को बदला है। बीते सालों में हमने सैकड़ों आधुनिक किस्म के बीज किसानों को दिए हैं। पहले यूरिया के लिए किसान लाठी खाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी। आज किसानों को पर्याप्त खाद मिलती है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमने कोरोना के महासंकट में भी किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी। अगर एनडीए सरकार ना होती तो क्या होता? अगर एनडीए सरकार ना होती तो आज भी किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ती। एनडीए सरकार ना होती आज किसानों को यूरिया की एक बोरी 3 हजार की मिल रही होती। नरेंद्र मोदी ने कहा, बिहार की एक और बड़ी समस्या का समाधान एनडीए सरकार कर रही है। नदियों पर पर्याप्त पुल ना होने के कारण बिहार को अनेक समस्याएं होती हैं। आपको आने जाने में दिक्कत ना हो इसके लिए हम तेजी से काम कर रहे हैं। अनेक पुल बनवा रहे है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *