
प्रतापगढ़। उत्तरप्रदेश के जिला प्रतापगढ़ से सोशल मीडिया मे एक अपील जारी हो रही है। गौरतलब है कि मनोज कुमार पाल के पिता श्री गंगा प्रसाद पाल s/o महावीर पाल जिनका पता है ग्राम- ताला पोस्ट ताला थाना कन्धई जिला प्रतापगढ़ यह गुमशुदा है। पुत्र मनोज ने पिता को खोजने के लिए यह अपील जारी करते हुए बताया कि पिता जिनकी उम्र 60 वर्ष है उनका दिमागी संतुलन खराब चल रहा है। वे आज दिनाँक 01 अप्रैल 2025 से सुबह 4 बजे लापता हुए है। यह तस्वीर मे दिख रहे बुजुर्ग जिस भी व्यक्ति को कहीं पर दिखे वो मदद करते हुए नीचे दिए गए मोबाइल नम्बर पर जानकारी साझा कर सकता है। आपकी मदद हेतु आशान्वित परिवार व पुत्र… नम्बर क्रमशः जारी है…
9455399001, 9621876885 , 8765629850