सूचना संसार डेस्क,बाँदा।
- बाँदा पुलिस ने युवक को लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल करने वाले 3 अभियुक्तों को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कराया।
- तीनों अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व डंडा बरामद किया।
बाँदा। एक युवक को तीन युवकों द्वारा लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से गम्भीर घायल करने पर तिंदवारी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी मुताबिक पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा एक व्यक्ति पर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब हो कि दिनांक 7 अगस्त 2025 थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम मुहुई के रहने वाले रामविशाल सिंह पुत्र जयगोपाल सिंह द्वारा सूचना दी गई कि उनके चाचा मुन्ना सिंह पुत्र रामनरेश सिंह को लाठी-डंडों एवं कुल्हाड़ी से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी । सूचना पर प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना तिन्दवारी पर अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे थे । इसी क्रम में आज दिनांक 8 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर 3 अभियुक्तों को गुखरही मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1. रमजानी पुत्र रहीम बक्स निवासी ग्राम मुहुई थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
2. नन्हे उर्फ शफीक अहमद पुत्र रहीम बक्स निवासी ग्राम मुहुई थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
3. अनीशा पत्नी रमजानी निवासी ग्राम मुहुई थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
पंजीकृत अभियोग –
▪️मु.अ.सं.- 177/25 धारा 109(1)/352/3(5)/126(2) बीएनएस थाना तिन्दवारी जनपद बांदा ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
चौकी प्रभारी कुरसेजा श्रीमती रोशनी सेंगर, हे कां. ब्रजेन्द्र सिंह, कां.राजन दुबे, म.कां.ज्योति शुक्ला,म.कां. सुमन त्रिपाठी मौजूद रहीं।