भूख हड़ताल पर बैठे दिव्यांग समरजीत
भाजपा सरकार किसानों के साथ भेदभाव का बर्ताव कर रही: दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत
अयोध्या।(आरएनएस )धर्मपुर गांव के साथ अन्य ग्राम सभाओं को मुआवजा जनौरा के समतुल्य दिलाए जाने के संबंध में दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठकर मुख्यमंत्री के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन ।
अयोध्या के ग्राम धर्मपुर, फिरोजपुर, गंजा, शहनवाजपुर, मांझा, बरेठा, आदि किसानों की भूमि सरकार द्वारा अधिग्रहित की जा रही है जिसका उचित मुआवजा किसानों को नहीं मिल पा रहा है जिला प्रशासन व राज्य सरकार द्वारा ग्राम सभा जनौरा व धर्मपुर तथा अन्य ग्राम सभाएं एक ही सर्किल में आती हैं ग्राम सभा धनौरा का मुआवजा 75 लांख प्रति बीघा मिला है वहीं ग्राम धर्मपुर व अन्य गांवों के किसानों की भूमि का मुआवजा 8 लाख प्रति बीघा मिल रहा है। अतः जिला प्रशासन तथा सरकार से हमारी मांग है कि धर्मपुर फिरोजपुर गंजा शहनवाजपुर माझा बरेठा का मुआवजा जनौरा के बराबर देने की कृपा करें
पंडित समरजीत ने कहां- आज भाजपा सरकार किसानों के साथ भेदभाव का बर्ताव कर रही है वही जनौरा ग्राम सभा के किसानों को 75 लांख तथा उसके पड़ोसी ग्राम सभाओं के किसानों को 8 लाख बीघा जमीन खरीद के किसानों के साथ भेदभाव कर रही है हम समाजवादी लोग कतई किसानों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे हमारे सपा मुखिया अखिलेश भैया ने कहा है जब भी किसानों के ऊपर अत्याचार या भेदभाव हो तो तत्काल उनके हक के लिए समाजवादी कार्यकर्ता कंधे से कंधा मिलाकर लड़ने का काम करें आज इसी उद्देश्य को लेकर एक दिवसीय भूख हड़ताल करके हम सरकार को आगाह कर रहे हैं कि किसानों के साथ भेदभाव बंद कीजिए वरना पूरे प्रदेश में हम समाजवादी लोग किसानों के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हैं।ज्ञापन में देने वालो मे मोहनलाल संतोष कुमार जगदीश प्रसाद जोखू लाल वर्मा बृजलाल कनौजिया प्रभु प्रसाद राजित राम कोली आदि लोग मौजूद रहे।