जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई। | Soochana Sansar

जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

विकास भवन सभागार में मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण नई दिल्ली डा0 अफरोज अहमद, सदस्य/न्यायाधीश की अध्यक्षता एवं जिलाधिकारी श्री गौरांग राठी की उपस्थिति में जिला पर्यावरण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद उन्नाव की भौगोलिक स्थिति का आकलन करते हुए बताया गया कि यह जनपद 4558 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है। 2011 की जनगणना के अनुसार इस जनपद की 3108367 जनसंख्या है। जिसमें 82.9 प्रतिशत ग्रामीण एवं 17.1 प्रतिशत शहरी क्षेत्रों में निवास करते है। यह जनपद गंगा एवं सई नदी के बीच में स्थित है। जिसमें गंगा नदी 128.54 किलोमीटर एवं सई नदी 197.54 किलोमीटर के एरिया से गुजरती है। इस जनपद का वर्ष 2023 के अनुसार 6.02 प्रतिशत एरिया वनाच्छादित है।
बैठक में अपशिष्ट प्रबन्धन योजना, वायु गुणवत्ता प्रबन्धन योजना, जल गुणवत्ता प्रबन्धन योजना, घरेलू सीवेज प्रबन्धन योजना, औद्योगिक अपशिष्ट जल प्रबन्धक, खनन गतिविधि प्रबन्धन योजना तथा ध्वनि प्रदूषण प्रबन्धन योजना के संबंध में मा0 सदस्य/न्यायाधीश द्वारा विस्तार से चर्चा की गयी। बैठक में मा0 न्यायाधीश द्वारा अपशिष्ट प्रबन्धन योजना पर चर्चा करते हुए निर्देशित किया गया कि जनपद के सक्षम अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कूड़े के निस्तारण हेतु कूड़ा सुनिश्चित स्थल तक पहुॅच रहा है कि नहीं। उन्होने कहा कि जो सीवेज सीधे नदियों में गिर रहे हैं उनका सीवेज ट्रीटमेंट अवश्य किया जाए ताकि हमारी नदियों का जल प्रदूषित होने से बचा रहे। उन्होने कहा कि क्रोमियम इंसानों के लिए बहुत हानिकारक पदार्थ है, परन्तु यह क्रोमियम किसी भी माध्यम से जल को प्रदूषित न करें। आज के युग में नदियां हमारे लिए अति आवश्यक है। इनका अस्तित्व बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को सकारात्मक कदम उठाने होंगे। आज शहरों में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण पर चर्चा करते हुए कहा कि राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग आपस में समन्वय स्थापित करते हुए डीजे संचालकों के माध्यम से ध्वनि नियंत्रित करने के मानक लागू कराएं। उन्होने कहा कि आज के समय में पर्यावरण समस्त स्थितियों में से सबसे खराब स्थिति में पहुॅच रहा है। हम सबको अपना पर्यावरण बचाने के लिए मिलकर आगे आना होगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक श्री अभिताभ यादव, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे श्री विदेश, डीएफओ श्रीमती आरूषी मिश्रा, परियोजना निदेशक श्री तेजवन्त सिंह, क्षेत्रीय अधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड श्री शशि विन्दकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सत्य प्रकाश, उपायुक्त उद्योग श्रीमती करूणा राय, उप निदेशक कृषि चन्द्र प्रकाश, जिला कृषि अधिकारी श्री शशांक, जिला पंचायत राज अधिकारी श्री आलोक कुमार सिन्हा सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी गण एवं समिति के सदस्य गण आदि उपस्थित रहे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *