राजकुमार राव बॉलीवुड के मोस्ट वर्सेटाइल एक्टर्स में से एक हैं. फिलहाल एक्टर अपनी लेटेस्ट रिलीज फिल्म ‘श्रीकांत’ में अपनी दमदार एक्टिंग से खूब तारीफ बटोर रहे हैं. ‘श्रीकांत’ इस शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म की शुरुआत थोडी धीमी रही लेकिन वीकेंड पर इसकी कमाई में जबरदस्त उछाल आया है. चलिए जानते हैं ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी अपने पहले संडे को कितने करोड़ का कलेक्शन किया है?
राजकुमार राव स्टारर बायोग्राफिकल ड्रामा ‘ श्रीकांत’ के शानदार ट्रेलर के बाद से ही ये फिल्म काफी चर्चा में थी और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था. वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद इस फिल्म को क्रिटिक्स और ऑडियंस से पॉजिटिव रिव्यू मिला है. फिल्म में राजकुमार राव की जबरदस्त एक्टिंग और इसकी इंस्पायरिंग कहानी की काफी तारीफ हो रही है. हालांकि फिल्म की ओपनिंग थोड़ी ठंडी रही लेकिन वीकेंड पर इसने कमाल कर दिखाया और दमदार कलेक्शन कर डाला.
‘श्रीकांत’ की कमाई की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन यानी शनिवार को ‘श्रीकांत’ की कमाई में 86.67 फीसदी की तेजी आई और इसने 4.2 करोड़ की कमाई की. वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन यानी संडे की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘श्रीकांत’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी पहले संडे को 5.50 करोड़ की कमाई की है. इसी के साथ ‘श्रीकांत’ का तीन दिनों का कुल कलेक्शन अब 11.95 करोड़ रुपये हो गया है.
बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर पिछले काफी समय से मायूसी पसरी हुई है. अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान सहित कईं फिल्में टिकट काउंट पर फुस्स साबित हुई हैं ऐसे में ‘श्रीकांत’ ने बॉक्स ऑफिस पर खोई रौनक लौटा दी है. इस फिल्म ने रिलीज के तीन दिन में ही 11 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. अच्छी माउथ पब्लिसिटी फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. ऐसे में मिड बजट में बनी ये फिल्म आने वाले दिनों में अच्छा कलेक्शन कर सकती है. वैसे भी मई महीने में कोई और फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. इसलिए ‘श्रीकांत’ के लिए कमाई करने का अच्छा मौका है.
तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित, ‘श्रीकांत’ दृष्टिबाधित उद्योगपति श्रीकांत बोल्ला की इंस्पायरिंग लाइफ पर बेस्ड हैं.इस फिल्म में राजकुमार राव ने श्रीकांत बोल्ला का लीड रोल प्ले किया है. फिल्म में ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर ने भी अहम रोल निभाया है. इस फिल्म को टी-सीरीज़ और चॉक एन चीज़ फिल्म्स प्रोडक्शंस द्वारा बनाया गया है.
००