Hina Khan की वेब सीरीज Naamakoo का ट्रेलर जारी


छोटे पर्दे से अपने करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस हिना खान आज इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम बन गई हैं। वह बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी जैसे कई शो में नजर आ चुकी हैं। आज एक्ट्रेस की एक अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। अब वह जल्द ही नामाकूल वेब सीरीज में दिखाई देने वाली हैं, जिसका ट्रेलर आज जारी हो गया है। हिना खान के साथ-साथ नामाकूल में एरोन अर्जुन कौल, अभिनव शर्मा, अनुष्का कौशिक, फैसल मलिक, अभिषेक बजाज, आदिल खान और साक्षी सागर म्हाडोलकर भी दिखाई देने वाली हैं। यह सीरीज रितम श्रीवास्तव के डायरेक्शन में बनी है। वहीं, नमित शर्मा इसके निर्माता है।  इसका ट्रेलर जारी हो गया है।

नामाकूल के ट्रेलर में हिना खान ग्लैमर का तडक़ा लगाते हुए नजर आ रही हैं। इस सीरीज में दर्शकों को लखनऊ के दो दोस्त मयंक और पीयूष की कहानी के साथ-साथ कॉमेडी, रोमांस और क्राइम देखने को मिलने वाला है। सीरीज में हिना रुबिया का किरदार निभाने वाली हैं। ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा गया कि आ गए हैं पीयूष और मयंक, करने लगे बड़े बवाल, क्या दोनो मिलकर ला पाएंगे लखनऊ में अपना भौकाल।
नामाकूल के ट्रेलर के साथ ही इसके मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट का एलान भी कर दिया है। यह सीरीज 17 मई से अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम होने वाली है। ऐसे में अब फैंस भी इसका बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि बहुत ज्यादा इंतजार था अब फाइनल आ ही गया। दूसरे यूजर ने लिखा कि हिना खान को रुबिया के किरदार में देखने के लिए उत्साहित हूं। वहीं, तीसरे ने लिखा कि हिना के लिए बहुत खुश हूं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *