@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।
- बाँदा एसपी श्री अंकुर अग्रवाल की कड़ी कार्यवाही। लापरवाही पर एसओ प्रमोद कुमार त्रिपाठी के बाद अब दरोगा काशीनाथ यादव भी निलंबित।
बाँदा। बाँदा मे गिरवां और नरैनी क्षेत्र से ओवरलोडिंग मौरम परिवहन का रातदिन आवागमन नई बात नही है। यह लाल बालू लदे ओवरलोडिंग ट्रक, डंफर गिरवां मध्यप्रदेश बार्डर और नरैनी क्षेत्र से आते है। इलाहाबाद राष्ट्रीय राज्य मार्ग होते हुए चित्रकूट,इलाहाबाद, सोनभद्र, मिर्जापुर आदि जिलों तक लाल मौरम जाती है। इधर ओवरलोडिंग परिवहन की नियमित चेकिंग अतर्रा और गिरवां क्षेत्र की चौकी करती है। मिली जानकारी मुताबिक बीते दिन बांदा के अतर्रा कस्बे मे एक ओवरलोड डंफर अतर्रा पुलिस ने पकड़ा था। गजब ये हुआ कि सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार यादव ने पुलिस सुपुर्दगी अंतर्गत यह ओवरलोड डंफर एसआई काशीनाथ यादव के सुपुर्द किया था। उस रोज यह डियूटी पर थे। पुलिस अभिरक्षा मे अतर्रा मंडी समिति पर खड़ा ओवरलोड बालू भरा डपंर चोरी हो गया। उड़ती हुई यह खबर ज़िले के पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल तक पहुंची। तो उन्होंने ने प्रथम दृष्टया लापरवाही मिलने पर अतर्रा कोतवाली प्रभारी एसओ प्रमोद कुमार त्रिपाठी को निलंबित कर दिया था। वहीं ओवरलोड डंफर की सुपुर्दगी करने वाले एसआई काशीनाथ यादव ने शुक्रवार को ट्रक मालिक व ड्राइवर के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इधर बबेरू सीओ सौरभ सिंह इस मामले की जांच कर रहें है।
गौरतलब है कि सीओ अतर्रा प्रवीण कुमार ने बताया कि बीते 27 मार्च को वह चेकिंग गश्त पर थे। तभी नेशनल हाईवे बदौसा रोड स्थित एफसीआई कार्यालय के पास एक बालू से भरा ओवरलोड डंपर को पकड़ा गया था। उन्होंने फोन पर रात ड्यूटी पर तैनात एसआई काशीनाथ यादव को मौके पर बुलाकर डंपर को सुपुर्द करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिए थे। वहीं पकड़े गए डपंर को अभिरक्षा में लेते हुए मंडी परिसर समिति में खड़ा करा दिया गया था। बतलाते चले कि इस ओवरलोड डंफर की चाबी सहित अन्य कागजों को थाने मे पहुंच कर कार्यालय मे सुपुर्द कर दिया गया था। घटना ये हुई कि इसके बाद कार्यालय के हेड मुंशी ने जब पांच दिन बाद रजिस्टर से मिलान किया गया, तो डंपर मौके से गायब था। जिसके बाद विभाग और कस्बे तक कई तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म हो गया। जब यह बात जिले के आला पुलिस अधिकारियों तक पहुंची तो जिले के पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल जी ने कोतवाली प्रभारी एसओ प्रमोद कुमार त्रिपाठी को निलम्बित कर दिया। वहीं शुक्रवार को दोपहर एसआई काशीनाथ ने चित्रकूट जिले के भरतकूप के कल्याणपुर गांव निवासी ट्रक मालिक विनीत द्विवेदी व भरतकूप के पहरा गांव के बरुई निवासी ट्रक चालक पप्पू यादव के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। बबेरू सीओ सौरभ सिंह इस प्रकरण की जांच कर रहें है उन्होंने जांच मे लापरवाही की जानकारी पुलिस अधीक्षक तक दी और इधर एसआई काशीनाथ यादव भी निलंबित हो गए है।