पेट्रोलपंप मे डीजल और तेल भरवाकर फरारी काटने वाले अतुल सिंह गिरफ्तार.. | Soochana Sansar

पेट्रोलपंप मे डीजल और तेल भरवाकर फरारी काटने वाले अतुल सिंह गिरफ्तार..

  • थाना चिल्ला पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिये सेल्समैन को चकमा देकर भागने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार । अभियुक्त के कब्जे से 05 खाली प्लास्टिक के केन, 01 फर्जी नंबर की चार पहिया वाहन तथा 10 हजार रुपए नगद बरामद।
  • अभियुक्त पर पेट्रोल पंप पर ठगी के साथ-साथ हत्या की कोशिश, लूट व एनडीपीएस जैसे डेढ़ दर्जन से अधिक मामले दर्ज है।

बाँदा। लगातार पेट्रोलपंप से डीजल और तेल भरवाकर बिना रुपया दिए भागने वाले अपराधी अतुल सिंह की गिरफ्तारी हुई है। बाँदा पुलिस मीडिया सेल के अनुसार इन वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी दबिश दी जा रही थी। सूचना अनुसार थाना चिल्ला पुलिस द्वारा पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाकर बिना रुपया दिये सेल्समैन को चकमा देकर भागने वाले शातिर अभियुक्त अतुल सिंह पुत्र शिव बहादुर को गिरफ्तार कर लिया गया है । गौरतलब हो कि जनपद फतेहपुर थाना राधानगर क्षेत्र के रहने वाले सेल्समैन नीरज कुमार ने दिनांक 29 अगस्त 2025 को थाना चिल्ला पर सूचना दी कि अमन फिलिंग पेट्रोल पर 570 लीटर डीजल प्लास्टिक की केन व 38 लीटर पेट्रोल गाडी मे डलवाकर अज्ञात लोग बिना पैसे दिए चकमा दिए फरार हो गए। इसी क्रम मे आज दिनांक 2 सितंबर 2025 को थाना चिल्ला पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवाकर बिना पैसे दिए भागने वाला व्यक्ति फतेहपुर से बांदा की ओर आ रहा है और कहीं घटना करने की फिराक मे है । सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मदनपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया । मौके पर अभियुक्त के कब्जे से प्रयुक्त वाहन (स्विफ्ट कार) बरामद की गई, जिस पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी ।

अभियुक्त इन घटनाओं को अंजाम देने के लिए गाड़ी पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर पहचान छिपाता था । पुलिस टीम के मुताबिक कड़ाई से पूंछताछ करने पर अभियुक्त द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया की दिनांक 28 अगस्त 2025 को थाना चिल्ला क्षेत्र के दोहतरा मे अमन फिलिंग पेट्रोल पम्प पर 38 लीटर पेट्रोल, 570 लीटर डीजल, दिनांक 16 अप्रैल 2005 को जनपद हमीरपुर के थाना सुमेरपुर क्षेत्र मे राम फिलिंग पेट्रोल पम्प तथा दिनांक 31 अगस्त 2025 को जनपद हमीरपुर के थाना लालपुर क्षेत्र के अखिल पेट्रोल पम्प से 560 लीटर डीजल व 26.5 लीटर पेट्रोल केनों व अपनी स्विफ्ट कार में भराकर बिना पैसा दिये सेल्समैन को चकमा देकर भाग गया था । जिसके सम्बन्ध में सम्बन्धित थानो में अभियोग पंजीकृत है । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व से ही डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे विभिन्न धाराओं मे पंजीकृत है । अभियुक्त के आपराधिक इतिहास का संकलन किया जा रहा है तथा इसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
माल बरामदगी-
◾ 05 अदद खाली प्लास्टिक की केन
◾01 स्विफ्ट (घटना में प्रयुक्त)
◾10 हजार रुपये नगद चोरी के
गिरफ्तार अभियुक्त-

  1. अतुल सिंह पुत्र शिव बहादुर निवासी मुनऊ खेडा थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
    पंजीकृत अभियोग-
    ◾मु.अ.सं.110/25 धारा 318(2)/318(4) बीएनएस थाना चिल्ला जनपद बांदा ।
    ◾बढोत्तरी धारा 338/336(3)/340(2) बीएनएस थाना चिल्ला जनपद बांदा ।
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त अतुल सिंह –
  2. मु.अ.सं. 622/12 धारा 323/324/504 भादवि थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  3. मु.अ.सं.801/12 धारा 323/325/504/506 भादवि थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  4. मु.अ.सं.143/16 धारा 147/148/323/452/504/506 भादवि थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  5. मु.अ.सं. 518/16 धारा 147/148/352/506 बीएनएस थाना जामो जनपद अमेठी ।
  6. मु.अ.सं. 92/17 धारा 307 भादवि थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  7. मु.अ.सं. 93/17 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  8. मु.अ.सं. 169/17 धारा 147/307/323/504 भादवि थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  9. मु.अ.सं. 296/19 धारा 323/324/325/506 भादवि थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  10. मु.अ.सं.160/20 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  11. मु.अ.सं. 288/21 धारा 323/504/506 भादवि थाना बिहार जनपद उन्नाव।
  12. मु.अ.सं. 366/21 धारा 8/20 NDPS थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  13. मु.अ.सं. 98/23 धारा 323/504/506 भादवि थाना बिहार जनपद उन्नाव।
  14. मु.अ.सं. 101/23 धारा 307/504/506 भादवि व 3/25/27 आयुध अधिनियम थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  15. मु.अ.सं. 129/24 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना बिहार जनपद उन्नाव ।
  16. मु.अ.सं. 85/25 धारा 316(2)/318(2)/340/366(iii)/338 बीएनएस थाना पुरवा जनपद उन्नाव ।
  17. मु.अ.सं.100/25 धारा 316(2) बीएनएस थाना खीरों जनपद रायबरेली ।
  18. मु.अ.सं.101/25 धारा 318(3) बीएनएस थाना लालपुरा जनपद हमीरपुर ।
  19. मु.अ.सं. 108/25 धारा 318(3) बीएनएस थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर ।
  20. मु.अ.सं. 110/25 धारा 318(2)/318(4)/338/336(3) /340(2) बीएनएस थाना चिल्ला,बाँदा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *