बाँदा मे पुलिस अधीक्षक और डीएम ने दी ईद की मुबारकबाद, प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था… | Soochana Sansar

बाँदा मे पुलिस अधीक्षक और डीएम ने दी ईद की मुबारकबाद, प्रशासन ने की चाक-चौबंद व्यवस्था…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • बाबूलाल चौराहा स्थित जामा मस्जिद व उक्त चौराहे की ड्रोन से निगरानी।
  • ट्रैफिक पुलिस सहित आला अफसरों की रही मौजूदगी।
  • समरसता और सौहार्द के दरम्यान शहर मे ईद का चांद और नवरात्रि की रौनक।
  • राजनीतिक पार्टियों के जनप्रतिनिधियों ने भी शिरकत की है।


बाँदा। आज शहर की शाही और नवाबी पुरातात्विक संरक्षण की ऐतिहासिक इमारत जामा मस्जिद मे ईद की नमाज अदा की गई। प्रशासन ने इसकी चाक-चौबंद व्यवस्था के लिए बीते शनिवार से तैयारी शुरू कर दी थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश अनुसार शहर की बड़ी जामा मस्जिद मे ड्रोन कैमरे से सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी की गई। प्रशासन के लगभग सभी वरिष्ठ अधिकारियों ने जामा मस्जिद के मुख्य मौलवी को ईद की मुबारकबाद दी है।

गौरतलब है कि सुबह 8 बजे ईद की नमाज पढ़ी गई। शहर के सभी समुदाय के लोगों, जनप्रतिनिधियों मे आज का दिन सुबह से खास है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस, बसपा सहित मुख्य नेता शामिल रहे। वहीं सामाजिक और राजनीतिक कद्दावर लोग, आमजन के बीच ईद की रौनक रहेगी। सभी नमाजी मुस्लिम भाइयों ने नमाज पढ़ने के बाद गले मिलकर एकदूसरे को मुबारकबाद अदा की और देश व दुनिया के लिए खुशियों व सलामती, बरकत की दुआएं मांगी है।

इस अवसर पर बाँदा पुलिस अधीक्षक श्री अंकुर अग्रवाल, अपर एसपी श्री शिवराज जी, सीओ स्तर के अधिकारियों की खास उपस्थिति रही। वहीं तेजतर्रार डीएम श्रीमती जे.रीभा ने स्वयं उपस्थित रहकर सरकारी कर्मचारियों, मुस्लिम भाइयों को ईद की शुभकामनाएं दी है। वहीं शहर मे बीते शनिवार से मातारानी का नवरात्रि उत्सव भी शुरू हो चुका है।

प्रशासन दोनों धर्मो को तरजीह देते हुए सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था और भाईचारे का ध्यान रखते हुए पूरी तरह मुस्तैद व ज़िम्मेदार कर्मचारियों को लगातार दिशा निर्देश दे रहा है। हिन्दू मंदिरों मे भी सुबह से पूजापाठ व दर्शनों की भीड़ मुख्य मंदिर महेश्वरी देवी, कालीमाता मंदिर आदि पर उमड़ रही है। सूचना संसार हिन्दी दैनिक संवाददाता ने भी इन शब्दों के साथ ईद की मुबारकबाद दी है…

सपरिवार ईद और खुशियों का चांद मुबारक रहे,जब तक ज़मीं पे आपका आशियाना रहे। रूह से निकले अल्फाज कि आबाद रहे दुनिया, हर जर्रे मे इंसानियत का अफसाना रहे। ये जो आदमी है समझें सिर्फ भाईचारे की तहज़ीब, है दुआ ब-हिफ़ाजत मुस्कराना रहे।”

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *