डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बाँदा मे, दिवंगत शिवबली सिंह को अर्पित करेंगे पुष्पांजलि…. | Soochana Sansar

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बाँदा मे, दिवंगत शिवबली सिंह को अर्पित करेंगे पुष्पांजलि….

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • बीते 31 अगस्त की रात्रि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी सहित जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेष निषाद आदि स्थानीय नेताओं ने शोकाकुल परिवार से मिलकर संवेदना

बाँदा। आज 1 सितंबर को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक आज चित्रकूट मंडल के बाँदा आ रहें है। वह मंडल के राजकीय दुर्गावती मेडिकल कालेज का औपचारिक भ्रमण करके अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। साथ ही ज़िले के बीजेपी वयोवृद्ध नेता व आरएसएस के खांटी सदस्य रहें सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य रहे दिवंगत शिवबली सिंह के घर जाकर शोक संवेदना प्रकट करेंगे।

गौरतलब है कि दिवंगत शिवबली सिंह का दो दिन पूर्व देहावसान हो गया था। इनके होनहार बेटे ओपी सिंह देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निजी सचिव है। बचपन से पिता ने बेटे को बीजेपी को समर्पित कर दिया था। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी गुजरात के मुख्यमंत्री थे तब भी शिवबली सिंह का बेटा ओपी सिंह गुजरात मे उनकी सेवा मे तत्पर था। प्रधानमंत्री की दिल्ली केंद्र मे राजनीति शुरू हुई तो वहां भी सरकार बनने पर ओपी सिंह को सेवा का अवसर मिला। दिवंगत शिवबली सिंह के मरणोपरांत उनके घर दो दिन से स्थानीय सत्तारूढ़ दल के नेताओं का तांता लगा है। बीती रात्रि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी भी टीम के साथ शोक संवेदना प्रकट करने गए थे। वहीं जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेष निषाद भी अपने करीबी साथी व बीजेपी नेता दिलीप गुप्ता के साथ शोक संतृप्त परिवार से मिलने पहुंचे थे।

आज 1 सितंबर को ज़िले का प्रशासनिक अमला उप मुख्यमंत्री के स्वागत मे चाक चौबंद व्यवस्था किये है। वहीं जिलाधिकारी श्रीमती जे रीभा सहित सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेष निषाद, पूर्व सांसद आरके पटेल, क्षेत्रीय नेताओं ने स्वास्थ्य मंत्री व डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का मेडिकल कालेज परिसर मे बने हैलीपेड पर स्वागत किया है। वहां से वह सीधे मेडिकल कालेज संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे तत्पश्चात दिवंगत शिवबली सिंह के घर जाएंगे।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *