चार दिन से अनशन पर बैठी दो महिलाओं को योगी सरकार से न्याय की उम्मीद… | Soochana Sansar

चार दिन से अनशन पर बैठी दो महिलाओं को योगी सरकार से न्याय की उम्मीद…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • दुष्कर्म पीड़िता मानिकपुर निवासी दलित महिला समेत अतर्रा की एक महिला ने पुलिस से इंसाफ न मिलने पर अनशन का रास्ता चुना।
  • विद्याधाम समिति सचिव / चिंगारी संगठन प्रमुख राजाभैया यादव समेत अन्य पर इन महिलाओं ने लिखा रखें है 3 मुकदमे।
  • अनशन से मांग नही मानी तो भूखहड़ताल करेंगी महिला।

बाँदा। बुंदेलखंड के ज़िला मुख्यालय के अशोक लाट तिराहे पर बीते 4 फरवरी से अनशन पर बैठी दो महिलाओं को उत्तरप्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री से इंसाफ की उम्मीद है। यह महिला विद्याधाम समिति और चिंगारी संगठन की कार्यकर्ता हुआ करती थी। इनमे से दलित महिला ग्राम बगदरी मानिकपुर की मूल निवासी है। वहीं दूसरी महिला अतर्रा ग्रामीण की रहने वाली है। इन्होंने बड़ी मशक्कत के बाद 17 दिसंबर को राजाभैया, मुबीना खान और शिवकुमार गर्ग पर मुकदमा अपराध संख्या 0314/2024 व 0315/2024 थाना अतर्रा मे लिखाया था। जिसमे दुष्कर्म, छेड़छाड़, हरिजन एक्ट आदि धाराओं पर केस दर्ज है। इस मामले पर राजाभैया हाईकोर्ट से स्टे लेने की फिराक में हैं। हाईकोर्ट मे 13 फरवरी को यह केस दलित महिला और राजाभैया के आपसी विवाद की दिशा तय करेगा। वहीं हाल ही मे मानिकपुर की ही महिला ने 14 दिसंबर से 16 दिसंबर की देररात तक अपने अपहरण और ओहन के जंगल मे रेलवे ट्रैक पर राजाभैया, मुबीन खान ( घास की रोटी खाने वाली महिला शकीला खान / नजीर का बेटा, निवासी सुलखान का पुरवा) विजयबहादुर, शिवकुमार गर्ग, शिराज अहमद के ऊपर एक नया मामला अपराध संख्या 0043/2025 2 फरवरी को दर्ज कराया है।

गौरतलब है चिंगारी से जुड़ी 17 महिलाओं को सोशल घटनाक्रम पर दोनों महिलाओं की सामाजिक छवि खराब करने के चलते सूचना प्रौद्योगिकी आईटी एक्ट लगा है।

राजाभैया की इनकाउंटर पोस्ट पर नीचे लिंक मे पढ़े चिंगारी की स्याह सच्चाई –

https://www.facebook.com/share/p/1DyTVkbqL9/

महिलाओं का आरोप कहां है सीएम योगी जी का बुलडोजर-

अधिकारी और मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक भागदौड़ करके तक चुकी महिलाओं ने सीओ अतर्रा (आरोपी के सजातीय) प्रवीण यादव व अतर्रा थाना एसआई काशीनाथ यादव पर निष्पक्ष जांच न करने का आरोप लगाया है। वह केस की शुरुआत से आला अफसरों तक पत्राचार कर चुकी है। उन्होंने अनशन स्थल पर टँगे बैनर पर आरोपी राजाभैया का फोटो लगाकर अभियुक्त की गिरफ्तारी व विवेचक बदलने की मांग उठाई है।

नीचे दिनांक 7 फरवरी की खबर पढ़े- अनशन की रेकी कर रहे अभियुक्त-

https://soochanasansar.in/rajabhaiya-rape-and-kidnapping-case-in-banda-district-two-womens-protest-and-satyagrah-anshan-ashok-ki-laat-city-banda-continue/

पीड़िता ने कहां की सूबे के मुख्यमंत्री योगी का बुलडोजर कहां है ? मुख्यमंत्री तो सूबे से माफियाओं और अपराधियों के भगाने का दावा करते है। आज अतर्रा सीओ पूरी तरह राजाभैया और उसके चिंगारी गैंग को संरक्षण दिए है। उन्होंने 6 फरवरी की रात्रि अनशन स्थल अपहरण के अभियुक्त विजयबहादुर ( राजाभैया की कारखास) द्वारा रेकी और निगरानी की बात कही है। उन्होंने तस्वीर वायरल करते हुए मुख्यमंत्री से अनशन स्थल पर सुरक्षा की मांग भी की है। दोनों महिलाओं ने कहा कि अनशन जल्द ही भूखहड़ताल पर तब्दील होगा।

जनता को गुमराह करते राजाभैया –

विद्याधाम समिति / चिंगारी संगठन प्रमुख राजाभैया यादव ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर आज 8 फरवरी 2025 को पुलिस द्वारा अपने कथित इनकाउंटर की बात लिखी है। यह तब है जबकि अतर्रा सीओ प्रवीण यादव अभियुक्त राजाभैया यादव के सजातीय है और एसआई काशीनाथ यादव भी उनके हमदर्द है। पिछले 2 माह से पुलिस, माननीय न्यायालय और कानून से अठखेलियाँ खेलते राजाभैया यादव ने हाल ही मे दोनों पीड़िता और राजपूत महिला के पति चंद्रशेखर राजपूत निवासी अतर्रा ग्रामीण व पत्रकार को टारगेट करते हुए धारा 175 (3) बीएनएस के तहत परिवाद संख्या 14/XI/2025 वादी मुबीन खान पुत्र नजीर खान / शकीला खान से दाखिल कराया है। इसमे राजाभैया ने 10 हज़ार रुपया चोरी की तथाकथित घटना दिखाते हुए पत्रकार के साथ उन्ही दोनों महिलाओं को दिखा दिया जिन्होंने चिंगारी के राजाभैया यादव की चालबाजी व इशारे पर 31 मई वर्ष 2022 को छेड़छाड़, हरिजन एक्ट का मुकदमा दर्ज कराया था। फिलहाल माननीय न्यायालय प्रथम अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बाँदा जस्टिस प्रफुल्ल वर्मा की बेंच ने राजाभैया की यह परिवाद साज़िश 4 फरवरी को खारिज कर दी है। पत्रकार आशीष सागर दीक्षित पर दलित महिला से केस लिखवाकर राजाभैया ने डेढ़ लाख रुपया के लिए महिला के बयान अनुसार विवाद किया और नौकरी से निकाल दिया था। उल्लेखनीय है कि मानिकपुर ग्राम बगदरी की इस दलित महिला ( राजाभैया के खिलाफ अनशन पर 4 फरवरी से बाँदा मे बैठी है। दुष्कर्म, अपहरण केस पर गिरफ्तारी की मांग करते हुए ) ने ही राजाभैया पर आज दुष्कर्म, अपहरण समेत दो मुकदमे लिखा दिये है। वहीं दलित महिला की गवाह राजपूत महिला ने भी छेड़छाड़ का केस राजाभैया पर दर्ज कराया है। ऐसे मे दूसरों पर झूठा मुकदमा लिखवाने के विशेषज्ञ राजाभैया यादव ने अपने इनकाउंटर की आशंका व्यक्त की है !!!

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *