कोरोना काल में पंडित आनलाइन करा रहे अंतिम संस्कार, मोबाइल पर मंत्रोच्चार कर देते हैं दिशा-निर्देश | Breaking news | Soochana Sansar

कोरोना काल में पंडित आनलाइन करा रहे अंतिम संस्कार, मोबाइल पर मंत्रोच्चार कर देते हैं दिशा-निर्देश | Breaking news

कोरोना काल में मृत्यु पश्चात मृतात्मा की शांति के लिए तेरह दिनों तक चलने वाले क्रियाकर्म से जुड़ी रस्में पंडित आनलाइन भी करा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में कोरोना से होने वाली मौत के बाद अंतिम संस्कार व अनुष्ठान संपन्न कराने जाने से पंडित कतरा रहे हैं। ऐस में अंत्येष्टि के बाद की तेरह दिनों तक होने वाले कार्यक्रम से जुड़े अनुष्ठान गांव में ही स्वजनों द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए पंडित घर से ही आनलाइन सहयोग कर रहे हैं।

Corona Kavach health insurance policy for covid: Premium, benefits, other  details

आनलाइन अनुष्ठान कराने का पहला मामला जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर बकावंड ब्लॉक के ग्राम बड़े जिराखाल में सामने आया है। ब्राह्मण समाज बहुल इस गांव में एक दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने पूरे गांव को कंटेनमेंट घोषित कर दिया।

पंडित घर से ही कर रहे आनलाइन सहयोग

पांच दिन पहले इसी गांव के निवासी ब्राह्मण समाज के प्रतिष्ठित सदस्य इंद्रनाथ पांडे का मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में इलाज के दौरान निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार जगदलपुर में ही मुक्तिधाम में किया गया। अंत्येष्टि के बाद की तेरह दिनों तक होने वाले कार्यक्रम से जुड़े अनुष्ठान गांव में स्वजनों द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। इसके लिए पंडित घर से ही आनलाइन सहयोग कर रहे हैं।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *