@आशीष सागर दीक्षित।
- बाँदा शहर मे बीते कुछ सप्ताह घटित पांच घटनाओं का खुलासा न होने पर अयोध्यावासी वैश्य समुदाय का मांगपत्र।
बाँदा। आज 29 अप्रैल को शहर के अखिल भारत वर्षीय अयोध्यावासी वैश्य समुदाय / महासभा नव युवक संघ प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कान्हा के नेतृत्व मे ज्ञापन दिया गया। गौरतलब है कि शहर मे विगत दिनों निरन्तर हुई 5 घटनाओं लूट ,राहजनी ,चेन स्कैनिंग का खुलासा न होने पर व्यापारिक जगत व जनता मे रोष है।
जिसमें आज वैश्य समाज के प्रतिनिधि ने बाँदा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर कप्तान साहब को ज्ञापन दिया है। साथ ही घटनाओं का जल्द खुलासा करने का निवेदन किया। जिसमें वैश्य समाज से राकेश गुप्ता, आशीष गुप्ता ,डॉ राम राज बिहारी साहू,विवेक गुप्ता ,सुशील गुप्ता, वीरेंद गुप्ता ,वृन्दावन आचार्य, राहुल गुप्ता रामशरण साहू, महेश प्रजापति, हिमांशु गुप्ता, सभी साथी बंधु वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।