- बाँदा के थाना तिंदवारी अंतर्गत ग्राम धौसड मे मंजू देवी घर पर सो रही थी। पति रामाशीष ने हत्या कर दी।
बाँदा। जिला बाँदा के तिंदवारी क्षेत्र के ग्राम धौसड मे महिला की हत्या से पुलिस टीम के माथे पर बल पड़ गया। जानकारी मुताबिक ग्राम धौसड निवस मंजू देवी की सोते वक्त पति रामाशीष ने कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है। सीओ सदर मीडिया ब्यान मे हत्या का कारण अभी स्पष्ट नही हुआ कि पति ने यह अपराध क्यों किया है। फिलहाल गांव मे कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस तैनात हैं।