@आशीष सागर,बाँदा।
- बाँदा के अतर्रा कस्बे मे बीते सोमवार शाम अजीबोगरीब घटनाक्रम मे सुअर के विकृत बच्चे का जन्म हुआ।
- इस सुअर के बच्चे की शक्ल को गणेश जी मानकर पूजने वाले जमा हुए।
गणेश उत्सव के दरमियान पैदा लम्बी सूंड और अजीब शक्ल लिए बच्चे को गणेश जी मानकर शुरू हुआ अंधविश्वास का पूजापाठ।
बांदा। बांदा के अतर्रा कस्बे मे दामूगंज मोहल्ले मे सोमवार शाम 5:00 बजे के आसपास सूअर के एक विकृत नवजात बच्चे को देखकर लोग हैरान रह गए। जानकारी मुताबिक उसके चेहरे पर नाक की जगह बढ़े हुए मांस से सूंड बनी हुई थी। चेहरा देखने मे एकदम अजीबोगरीब लग रहा था। आंखे भी सामान्य से ज्यादा बड़ी थीं। यह देखकर सुअर को अवतारी मानने वालों का जमघट लग गया। सोमवार शाम पांच बजे जन्म लेने वाले इस बच्चे की खबर थोड़ी ही देर मे पूरे मोहल्ले मे आग की तरह फैल गई। फिर क्या था लोग उसे गणेश जी का अवतार मानकर पूजा-पाठ करने लगे।
लोग इस बच्चे को देखने के लिए जुटने लगे। साथ ही भजन-कीर्तन भी शुरू हो गया। इतना ही नहीं, लोगों मे इस अनोखे बच्चे की फोटो खींचने की होड़ सी भी मच गई। हालांकि कुछ ही देर बाद बच्चे की मौत हो गई। इत्तेफ़ाक की बात यह भी है जिस संत कुमार बाल्मीकि के घर मे इस बच्चे का जन्म हुआ उसने गणेश प्रतिमा की स्थापना भी अपने घर में की हुई है। इससे लोग औऱ ज्यादा अंधविश्वास मे पड़ गए कि सुअर का बच्चा अवतारी है।