Income Tax Refund: घर बैठे आसानी से जान सकते हैं अपने आयकर रिफंड का स्टेटस, यह है प्रॉसेस | Soochana Sansar

Income Tax Refund: घर बैठे आसानी से जान सकते हैं अपने आयकर रिफंड का स्टेटस, यह है प्रॉसेस

आयकर विभाग काफी तेजी से करदाताओं को आयकर रिफंड जारी कर रहा है। हाल ही में विभाग ने बताया था कि उसने एक अप्रैल 2021 से 26 अप्रैल 2021 के बीच 10.83 लाख से अधिक करदाताओं को 12,038 करोड़ रुपये से अधिक का आयकर रिफंड जारी किया है। इसके बावजूद अभी भी कई सारे करदाता ऐसे हैं, जो आयकर रिफंड का इंतजार कर रहे हैं। आमतौर पर आईटीआर रिफंड (ITR refund) आईटीआर फाइल करने के 10 कामकाजी दिनों के अंदर आता है। इसलिए जिन करदाताओं ने आईटीआर दाखिल किया है और अपने आयकर रिफंड का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें आईटीआर दाखिल करने के 10 दिन बाद अपना आईटीआर रिफंड स्टेटस चेक करने की सलाह दी जाती है। आज हम आपको बताएंगे कि आयकर रिफंड का स्टेटस ऑनलाइन कैसे चेक किया जा सकता है। आप आयकर रिफंड का स्टेटस नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की वेबसाइट या आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर चेक कर सकते हैं।

How to Create a Refund Policy for Your WordPress Business | Elegant Themes  Blog

NSDL वेबसाइट पर इस तरह देखें स्टेटस

स्टेप 1. रिफंड का स्टेटस जानने के लिए एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाएं।

स्टेप 2. रिफंड का वेब पेज खुलने पर पैन, असेसमेंट ईयर आदि जानकारी दें और प्रोसीड पर क्लिक करें।

स्टेप 3. इसके बाद स्क्रीन पर आपको अपने आयकर रिफंड का स्टेटस दिख जाएगा।

आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर

स्टेप 1. आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल पर लॉग-इन करें।

स्टेप 2. अब ‘View Returns/Forms’ को चुनें।

स्टेप 3. ‘My Account’ टैब पर जाएं और ‘Income Tax Returns’ को चुनकर सबमिट पर क्लिक करें।

स्टेप 4. अब ‘acknowledgement number’ पर क्लिक करें।

स्टेप 5. अब स्क्रीन पर आपको एक पेज दिखाई देगा, जिसमें आपके रिटर्न की जानकारी के साथ आयकर रिफंड का स्टेटस भी होगा।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *