डाक्टर अंबेडकर जंयती पर 'बाबा साहेब के हुए विधायक 'प्रकाश'… | Soochana Sansar

डाक्टर अंबेडकर जंयती पर ‘बाबा साहेब के हुए विधायक ‘प्रकाश’…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • भारत रत्न बाबा साहेब डाक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती पर सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ग्राम महुआ से शहर बाँदा तक उत्साहपूर्वक की सहभागिता।
  • ग्राम महुआ के बुद्धविहार मे हुआ भंडारे का आयोजन तो शहर बाँदा मे युवाओं ने निकाली बाइक यात्रा।
  • समता मूलक समाज की स्थापना एवं संविधान निर्माता के बतलाए पदचिन्हों पर चलने का सदर विधायक ने लिया संकल्प।
  • जोश के साथ वंचितों, दलितों पर बरसाए गुलाब के फूल और किया तिलक। डाक्टर अंबेडकर की मूर्ति पर विधायक प्रकाश ने माल्यार्पण करके दिया समरसता का संदेश।

बाँदा। आज दिन सोमवार को बाँदा शहर से गांव तक संविधान निर्माता व भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती का मंगल उत्साह देखने को मिला। एक तरफ शहर मे प्रशासन ने अपने स्तर से डाक्टर अंबेडकर जी की जयंती समारोह का आयोजन किया।

वहीं सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने अपने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के महुआ बुद्धविहार मे एक सामुदायिक भंडारे का आयोजन किया। समावेशी विकास की विचारधारा से ओतप्रोत ग्रामवासियों और वंचित समाज के साथ खड़े होकर सदर विधायक ने बाबा साहेब की जंयती को उत्साहित होकर मनाया।

वहीं शहर के कचहरी चौराहा स्थित डाक्टर अम्बेडकर पार्क मे उन्होंने स्थानीय अपनी टीम के साथ शिरकत की है। सदर विधायक ने डाक्टर अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि देकर युवाओं की मोटरसाइकिल यात्रा का स्वागत किया। उनके साथ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मालती बासू, अमित सेठ भोलू,बीजेपी जिलाध्यक्ष कल्लू राजपूत आदि नेता उपस्थित रहे।

तस्वीरों मे देखिए राजनैतिक भगवा राजनीति के कद्दावर स्थानीय सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी जी का अंबेडकर प्रेम और अंतिम समाज के साथ सामूहिक हिस्सेदारी का जनसंदेश। उन्होंने बाबा साहेब को माल्यार्पण करके अपने पार्टी व राज्य और केंद्र सरकार की तरफ से ‘अंबेडकर जयंती’ की शुभकामनाएं दी है। पूरा शहर का युवा हर्ष उल्लास से बाइक यात्रा का साक्षी रहा। समाजवादी और कांग्रेसी विचारों के लोगों ने भी इस बाइक यात्रा एवं डाक्टर अंबेडकर जयंती मे बराबर उपस्थिति दर्ज कराई है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *