बेटे ने शराब पीकर पिता पर किया हमला, इलाज के दरम्यान मौत… | Soochana Sansar

बेटे ने शराब पीकर पिता पर किया हमला, इलाज के दरम्यान मौत…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

  • बेटे गोरेलाल ने शराब के नशे मे पिता नंदलाल पर फरसा से किया हमला,इलाज दरम्यान मौत हो गई।
  • थाना कोतवाली देहात पुलिस
    ने शराब के नशे मे नंदलाल की हत्या करने वाले अभियुक्त बेटे को किया गिरफ्तार।
  • अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त फरसा व चाकू बरामद किया गया ।

बाँदा। चित्रकूट मंडल के बाँदा मुख्यालय के थाना कोतवाली देहात रहवासी बुजुर्ग नंदलाल की हत्या उसके ही शराबी बेटे गोरेलाल ने धारदार फरसा से कर दी है। हत्या का अभियुक्त गोरेलाल नशे का आदि है। रोजमर्रा की दिल दहलाने वाली घटनाओं के क्रम मे बाँदा की यह घटना आज के वक्त मे परिवार की अवधारणा पर ही प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है। शराबी बेटे गोरेलाल ने खुद ही अपने पिता नंदलाल को मौत के घाट उतार दिया। गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के दिशानिर्देश पर घटना की जानकारी मिलते ही थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा शराब के नशे मे बेटे के द्वारा पिता को फरसा व चाकू मारकर गंभीर रुप से घायल कर इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। पिता की हत्या करने वाले अभियुक्त गोरेलाल को कुरौली माफी से मुखबिर खास की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब हो कि सहायक पुलिस अधीक्षक श्रीमती मविस टक ने बताया कि बीते 8 अगस्त 2025 को थाना कोतवाली देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम कुलकुम्हारी के रहने वाले मृतक नंदलाल के बेटे रामचन्द्र पुत्र नंदलाल द्वारा थाना कोतवाली देहात मे सूचना दी कि मेरे भाई गोरेलाल ने शराब के नशे मे पिता नंदलाल को फरसा व चाकू से हमला कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था,जिनकी इलाज दरम्यान मृत्यु हो गई है। उक्त सूचना पर प्राप्त तहरीर के अनुसार थाना कोतवाली देहात मे अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। आरोपी गोरेलाल को मुखबिर की सूचना पर कुरौली रोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। साथ ही अभियुक्त के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त फरसा व चाकू बरामद हुआ है।

गिरफ्तार अभियुक्त-

गोरेलाल पुत्र नंदलाल कुशवाहा निवासी ग्राम कुलकुम्हारी थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा ।

पंजीकृत अभियोग-

▪️मु.अ.सं.197/25 धारा 103 (1)बीएनएस थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा ।

मुल्जिम को गिरफ्तार करने वाली टीम-

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात अनूप दुबे, उप निरीक्षक अशोक कुमार, उप निरीक्षक सन्तोष कुमार, उप निरीक्षक राजेश चन्द्र,हेड कांस्टेबल जावेद अली,
हेड कांस्टेबल अजय कुमार, महिला कांस्टेबल रेनू देवी मौजूद रही।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *