@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।
- बीजेपी व्यापार मंडल के नेता व पदाधिकारी मनोज जैन आदि ने भी प्रशासन को मांगपत्र दिया है।
- मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के नेतृत्व मे एक ज्ञापन बबेरू बुलडोजर कांड पर दिया गया है। उन्होंने बिना नोटिस एसडीएम रजत वर्मा द्वारा घर गिराने की कार्यवाही पर जांच की मांग उठाई।
- बबेरू बुलडोजर कांड मे राजनीतिक दलों के ब्राम्हण नेता गोलू पांडेय परिवार से नातेदारी दिखाने मे लगे है।
- शहर मे सड़क चौड़ीकरण को प्रशासन ने बीडीए से नक्शा पास भूखण्ड गिराए लेकिन कोई राजनीतिक पार्टी सामने नही आ सकी।
बाँदा। बाँदा के बबेरू कस्बा स्थित गोलू पांडेय परिवार के पुराने जर्जर मकान पर एसडीएम रजत वर्मा की बुलडोजर कार्यवाही अब अन्य पार्टियों के ब्राह्मणों तक पहुंच रही है। जातिवाद की गोलबंदी मे मंगलवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक ज्ञापन इस मामलें की निष्पक्ष जांच को दिया है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष के साथ पूर्व बसपा नेता व कांग्रेसी मुमताज अली सहित अन्य लोग नेतृत्व कर्ता रहें है। वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबेरू पहुंचकर हालचाल लिए। गौरतलब है मंगलवार को ही बीजेपी की तरफ से व्यापार मंडल के नेता मनोज जैन व अन्य व्यापार जगत के लोगों ने भी प्रशासन को बबेरू मुद्दे पर कार्यवाही को शिकायत पत्र दिया है।
मंगलवार को लिखी खबर नीचे लिंक मे पढ़े –
बीते सोमवार को पूर्व बीजेपी बसांसद आरके सिंह पटेल पहुंचे थे। बतलाते चले कि जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल की घेराबंदी को आतुर सवर्ण नेताओं सहित तहबाजारी से जुड़े कारोबार का हर सवर्ण नेता इस मुद्दे को भुनाने मे जुटा है। तहबाजारी का ठेका शक्ति नारायण सिंह को मिला था। यह इसके पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित के पास था। तहबाजारी की कम्पनी मे लगभग हर पार्टी के क्रीम स्थानीय नेताओं का रुपया हिस्सेदारी मे लगा है। उधर सुनील पटेल पर तहबाजारी मे 6.21 करोड़ रुपया की धांधली पर जांच आख्या ने इन्हें और बल दिया। बबेरू मे सहकारिता विभाग की ज़मीन पर अवैध कब्जे के दावे पर एसडीएम बबेरू रजत वर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ता के घर पर बुलडोजर कार्यवाही कर दी थी। इसमें सदर विधायक गुट की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल को दोषी माना जा रहा है। इस क्रम मे मंगलवार को दो अलग-अलग मांगपत्र दिए गए है। अजय पांडेय उर्फ गोलू पांडेय के समर्थन मे उतरे कांग्रेसी प्रतिनिधि मण्डल मे जिला कांग्रेस कोऑर्डिनेटर बृजराज अहिरवार, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष सीमा खान, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह, पीसीसी सदस्य मुमताज अली, आदित्य स्वरूप पांडेय जिला कोऑर्डिनेटर चित्रकूट, जिला उपाध्यक्ष संकटा प्रसाद त्रिपाठी व संजय द्विवेदी दनादन, जिला प्रवक्ता सुमन शुक्ला, कंट्रोल रूम प्रभारी बी. लाल भाई, महासचिव सत्यप्रकाश द्विवेदी व शिवचरण द्विवेदी व अमीनुद्दीन, जिला सचिव अतीक अहमद, कालीचरण साहू, रामखेलावन राजपूत, बाबूराम यादव, नजमी, भइयालाल पटेल, शिवमंगल निषाद, रामनरेश मिश्रा, बबेरू ब्लॉक अध्यक्ष उमाशंकर अग्रहरि, कमासिन ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रराज वर्मा, गयाप्रसाद, चुन्नूलाल, पूर्व प्रधान कुबेर सिंह पटेल, रियाज खां, आशीष कुमार, कांग्रेस सोशल मीडिया जिलाध्यक्ष सन्तोष कुमार द्विवेदी सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेस जन उपस्थित रहे है। काबिलेगौर बात है कि गत माह शहर बाँदा मे सिविल लाइन,क्योटरा मुहल्ले, जेल मार्ग मे सड़क चौड़ीकरण पर भारीभरकम बुलडोजर कार्यवाही अतिक्रमण हटाने के नाम पर मुंह देखकर की गई।
उल्लेखनीय सिविल लाइन मे बीडीए से नक्शा पास, सारे लोकल अधिकारी के हस्ताक्षर युक्त इस मकान पर बुलडोजर चला। दो मंजिल भूखण्ड सागर फोटोकॉपी वाले का गिराया गयापर किसी ने सुध नही ली। वहीं जरैली कोठी रोड पर कुछ शहरी पीएम आवास तक गिरे लेकिन कोई नेता झांकने तक नही आया। क्योंकि इससे राजनीतिक खतरा नही था। सारा ठीकरा प्रशासन पर फोड़ दिया जा रहा है। आज भी सिविल लाइन मे उजाड़ मकानो की निशानदेही मौजूद है काश यहां भी राजनीति होती।