लुच्चा नाऊ बना दबंग,गांव मे रंगबाजी बेटियों के संग... | Soochana Sansar

लुच्चा नाऊ बना दबंग,गांव मे रंगबाजी बेटियों के संग…

@आशीष सागर दीक्षित, बाँदा।

बाँदा। बाँदा के महुआ विकासखंड के ग्राम छिबांव मे बीते दिन एक घटनाक्रम हुआ। असल मे इसी गांव का निवासी लुच्चा नाऊ ( इसका नाम ही लुच्चा है।) अक्सर गांव मे शराब पीकर गुंडागर्दी करता था। लेकिन गांवदारी मे लोग चुप रहते थे। यह लुच्चा नाउ शराब पीकर गांव मे अपनी छत पर कपडे उतार कर अश्लीलता करता है। इधर बीते दिन हैंडपंप मे पानी भरने को लेकर इसने अपने परिवार खासकर बेटियों के साथ मिलकर पड़ोसी से के घर पर धावा बोल दिया।

गांववासियों ने वीडियो बयान मे बताया कि यह युवाओं और ग्रामीण लोगों को झूठे मुकदमों मे फंसाने के लिए अपनी बेटियां आगे कर देता है। लोग भयाक्रांत होकर चुप रहते हैं। लुच्चा नाउ ने पड़ोसी के घर मौजूद लगभग हर शख्स के साथ मारपीट की और भाग गया। वीडियो मे एक शख्स ने बताया कि यह उसके 9 साल के बेटे को भी यह कहते हुए धमका चुका कि अपने बाप को समझा देना नही तो गोली मार दूंगा।

मीडिया को इस मामले मे मिली जानकारी मुताबिक बांदा जिले अंतर्गत ग्राम छिबांव के राघवदास पुत्र जागेश्वर त्रिवेदी ग्राम छिबांव ने थाना गिरवा में प्रार्थना पत्र सौंपकर बताया कि दिनांक 27 अगस्त को मेरी पत्नी अन्नपूर्णिमा हैंडपंप में करीब 9 बजे पानी भरने गई थी वहीं शोभा पत्नी भैरम दीन ने पानी भरने के विवाद को लेकर अपनी सभी पुत्रियों और पति के साथ एकजुट होकर हाशिया,डंडा, लोहे की रॉड से ब्राह्मण परिवार के कई सदस्यों के ऊपर किया हमला जिससे सभी लोगों को गंभीर चोटे आई और पीड़ित परिवार के कई लोग जख्मी हालत पर है।


उक्त लुच्चा के लोग अपने बचाव के लिए दिनांक 26 अगस्त को उल्टा ही डीआईजी कार्यालय और पुलिस अधीक्षक कार्यालय अपनी लड़कियों के साथ मिलकर प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन मीडिया की पड़ताल में यह नजरिया दूसरा ही निकला कई लोगों ने बताया कि यह दारू पीता है और अक्सर किसी न किसी से झगड़े पर आमादा रहता है। वहीं अपनी लड़कियों को आगे करके लोगो को गलत तरीके से फ़साने का कार्य करता है इससे लगभग गांव के बहुत लोग त्रस्त रहते है।


फिलहाल पड़ोसी के साथ मारपीट की इस घटना पर पीड़ित परिवार ने घायलों के साथ गिरवां थाना मे जानकारी दी थी। आश्वासन मिला है कि कार्यवाही होगी। देखना होगा कि लुच्चा नाउ की दबंगई पर पुलिस क्या एक्शन लेती है।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *