अपहरणकर्ताओं द्वारा अगवा किया गया युवक सकुशल बरामद... | Soochana Sansar

अपहरणकर्ताओं द्वारा अगवा किया गया युवक सकुशल बरामद…


@आशीष सागर,बाँदा।

  • बाँदा पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देश पर 24 घण्टों के भीतर थाना जसपुरा पुलिस द्वारा अपह्रत युवक को सकुशल बरामद किया गया।
  • इस घटनाक्रम मे शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। घटना मे प्रयुक्त वाहन कार बरामद हुई है ।

बाँदा। चित्रकूट मंडल के बाँदा जनपद मे अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण लगाने के  अभियान मे लगातार धरपकड़ जारी है। वहीं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन के क्रम मे पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के दिशानिर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक बांदा शिवराज व क्षेत्राधिकारी सदर राजवीर सिंह गौर के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 3  सितंबर 2025 को थाना जरपुरा पुलिस द्वारा युवक का अपहरण करने वाले उक्त 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया ।

गौरतलब हो कि थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम गौरीकला के रहने वाले शिवशंकर पाल ने दिनांक 3 सितंबर 2025 को अपने 20 वर्षीय पुत्र के दिनांक 2 सितंबर 2025 की शाम ग्राम में आयोजित मेले मे आपसी विवाद के दौरान भानू यादव ने अपने साथियों के साथ मिलकर पुत्र का अपहरण करने के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया था । जिस पर थाना जसपुरा पर तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए युवक की सकुशल बरामदगी के प्रयास किये जा रहे थे । जिसके क्रम में आज दिनांक 3 सितंबर 2025 को थाना जसपुरा पुलिस द्वारा अपह्रत युवक को 24 घण्टों के भीतर सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि घटना में शामिल 1 अभियुक्त अभी भी फरार है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है ।

समान बरामदगी-

◾01 कार (घटना में प्रयुक्त) ।

गिरफ्तार अभियुक्त-

1. निर्भय तिवारी पुत्र राममूरत तिवारी निवासी कस्बा सुमेरपुर थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर ।

2. अजय तिवारी पुत्र राममूरत तिवारी निवासी कस्बा सुमेरपुर थाना सुमेरपुर जनपद हमीरपुर ।

3. सिद्धार्थ सिंह उर्फ बजरंगी पुत्र सहदेव निवासी कस्बा जसपुरा थाना जसपुरा जनपद बांदा ।

फरार/वांछित अभियुक्त-

1. भानू यादव पुत्र कमल यादव निवासी ग्राम बहुण्डरी थाना जसपुरा जनपद बांदा ।

पंजीकृत अभियोग-

◾मु.अ.सं.- 122/25 धारा 140(1) बीएनएस थाना जसपुरा जनपद बांदा ।

Like us share us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *